नर्सिंग होम को सीज कर उसके विरुद्ध रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
भारी अनियमितताएं मिलने पर नर्सिंग होम में भर्ती जच्चा बच्चा को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराया और नर्सिंग होम को सीज कर उसके विरुद्ध रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी।नगर के हरदोई मार्ग पर न्यू फैमिली हॉस्पिटल के नाम से नर्सिंग होम संचालित है।

स्वास्थ्य विभाग को बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे इस नर्सिंग होम की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश
के साथ आज नर्सिंग होम पर अचानक छापा मारा। जहां पर किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं मिली। साथ ही अस्पताल संबंधित वैध प्रपत्र भी नहीं मिले।जबकि नर्सिंग होम में क्षेत्र के ग्राम दीना खेड़ा निवासी प्रमोद गौतम की पत्नी सीमा गौतम अपने नवजात शिशु के साथ भर्ती पाई गई।
नोडल अधिकारी ने जच्चा बच्चा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कराया और नर्सिंग होम को सीज कर दिया। नोडल अधिकारी ने पंजीकरण के बगैर संचालित अस्पताल के विरुद्ध रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित कर दी। छापे के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Comment List