पुलिस बल ने दौड़कर अधिवक्तावो से पुतला छीना और पानी डालकर बुझाया
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

मौजूद भारी पुलिस बल ने दौड़कर अधिवक्तावो से पुतला छीना और पानी डालकर बुझाया। पुतला फूकने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस में नोक झोक भी हुई वही अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी उप निबंधक कार्यालय बंद कराया। बांगरमऊ तहसील के अधिवक्तावो ने जनपद हापुड़ मे अधिवक्तावो के साथ पुलिस द्वारा की गयी
मारपीट की घटना को लेकर अधिवक्तावो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूक कर पुलिस प्रसासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौजूद भारी पुलिस बल ने दौड़कर पुतला छीना। पानी डाल कर बुझाया। पुतला छीने जाने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस बल में नोकझोक भी हुई।
वही अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी उप निबंधक कार्यालय बंद करा दिया। इसी के साथ ही तहसील परिसर में धरना दिया। सिओ विजय आनंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का ज्यादा लिया। इस मौके पर अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा, सत्यपाल वर्मा,
सत्यनरायण कनौजिया, अनिल वर्मा, सुभास चंद्र शुक्ला, श्रीकांत द्विवेदी, छोटेलाल, मनोज गौतम , मुजम्मिल अहमद, प्रतीक कटियार, ललित बाजपेयी, मनोज सेंगर, परवेज आलम, विनोद यादव, योगेश लोधी, महमूद आलम,शुरभ श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comment List