पुलिस बल ने दौड़कर अधिवक्तावो से पुतला छीना और पानी डालकर बुझाया

पुलिस बल ने दौड़कर अधिवक्तावो से पुतला छीना और पानी डालकर बुझाया

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। बांगरमऊ हॉपुड़ मे पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट के मामले मे बार काउंसिल उ0 प्र 0 के आवाहन  पर बांगरमऊ तहसील के अधिवक्तावो ने आक्रोश व्याप्त कर मुख्यमंत्री का पुतला फूककर जमकर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारे बाजी की।

6_

मौजूद भारी पुलिस बल ने दौड़कर अधिवक्तावो से पुतला छीना और पानी डालकर बुझाया। पुतला फूकने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस में नोक झोक भी हुई वही अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी उप निबंधक कार्यालय बंद कराया। बांगरमऊ तहसील के अधिवक्तावो ने जनपद हापुड़ मे अधिवक्तावो के साथ पुलिस द्वारा की गयी

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

मारपीट की घटना को लेकर अधिवक्तावो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूक कर पुलिस प्रसासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौजूद भारी पुलिस बल ने दौड़कर पुतला छीना। पानी डाल कर  बुझाया। पुतला छीने जाने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस बल में नोकझोक भी हुई।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

वही अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी उप निबंधक कार्यालय बंद करा दिया। इसी के साथ ही तहसील परिसर में धरना दिया। सिओ विजय आनंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का ज्यादा लिया। इस मौके पर अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा, सत्यपाल वर्मा,

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

 सत्यनरायण कनौजिया, अनिल वर्मा, सुभास चंद्र शुक्ला, श्रीकांत द्विवेदी, छोटेलाल, मनोज गौतम , मुजम्मिल अहमद, प्रतीक कटियार, ललित बाजपेयी, मनोज सेंगर, परवेज आलम, विनोद यादव, योगेश लोधी, महमूद आलम,शुरभ श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel