मेरी माटी, मेरा देश- अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव आजादी के अमृत महोत्सव में मेरा माटी, मेरा देश- अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के सभी विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दल, युवक मंगल दल/आंगनबाडी कार्यकत्री,
ग्राम पंचायत के सदस्यो एवं अन्य उत्साही एवं स्वयंसेवी ग्रामीण जनों के साथ जुलूस निकाल कर गांव के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) संग्रहण करने हेतु जुलूस/टोलियां निकाल कर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर उक्त सामग्री का संचयन किया गया।
विकास खण्ड क्षेत्र में स्थित अमृत वाटिकाओं/अमृत शिलापट (शिलाफलकम्) स्थलों पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा जन प्रतिनिधियों/ ब्लाक प्रमुख/ विधायक आदि के सानिध्य में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, कोटेदार,
ग्राम स्तरीय समस्त कर्मी तथा अन्य समस्त स्थानीय लोगों द्वारा काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। ग्राम सभा तरौली, ओसिया, रूस्तमपुर, रावतपुर, बरूवाघाट, मऊ, साईपुर सगौडा, जमुनिहा बंगर व मऊ आदि स्थानीय स्तर पर जन सहयोग से राष्ट्र भक्तिपूर्ण, कार्यक्रम आदि की प्रस्तुत की गई।
Comment List