
कुशीनगर : किसान इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
अजीत यादव
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अन्तर्गत हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भूगोल प्रवक्ता सतीश कुशवाहा ने बताया कि हिन्दी दिवस का प्रदुर्भाव व्यौहार राजेंद्र सिंह के 50वीं जयंती के दिन 14 सितंबर सन् 1949को संविधान सभा के द्वारा अपनाया गया।गणित शिक्षक चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि हिन्दी हमारी संस्कृति और सभ्यता की प्रतीक है जो लोगों को भावनात्मक जुड़ाव प्रदान करता है।संस्कृत शिक्षक ऋषिकेश तिवारी ने हिंदी साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र के पंक्तियों को पढ़ते हुए कहा कि जब तक हम निज भाषा की उन्नति नहीं कर लेते तब तक हमारा विकास संभव नहीं है। हिन्दी शिक्षक डा विष्णु प्रताप चौबे ने हिन्दी साहित्य का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि यह सबसे समृद्धशाली भाषा है और इस भाषा की राजभाषा के रूप में पूरे देश में माना जाता है। हिन्दी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने अपने कविताओं के माध्यम से सबका मन मोह लिया और ढेर सारी तालियां बटोरी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सभी के प्रति आभार एवं बच्चों को स्नेह आबंटित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विद्यानंद शुक्ल,नितिन कांबोज, शिवेंद्र कुमार चौबे,अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List