पारिवारिक कलह में विवाद ,बड़े पुत्र ने पिता पर किया वार , बचाव में आया छोटा भाई हुआ गम्भीर

खजनी क्षेत्र सांखडाड़ पांडेय का मामला, घायलो का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

पारिवारिक कलह में विवाद ,बड़े पुत्र ने पिता पर किया वार , बचाव में आया छोटा भाई हुआ गम्भीर

ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र  साखडॉड्  पांडेय  में  बड़े पुत्र ने चाकू से हमला कर पिता सहित बचाव में आये छोटे भाई को गम्भीर रूप से घायल कर  दिया । घायल हाल में परिजन जिलाअस्पताल पहुंचे ,जहां चिकित्सक मेडिकल कालेज रेफर कर दिए । बताया जा रहा घायलों की हालत गम्भीर है । सूचना पर पहुँची खजनी पुलिस आरोपी को गिरप्त में ले लिया है ,

मामला खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सांखडॉड़ पांडेय का है ,जहां बीते मंगवार रात सुबास हरिजन के बड़े पुत्र अनूप कुमार  में किसी बात को लेकर बिगत दो दोनो से विवाद चल रहा था, आरोप है सुभाष  अपने बड़े पुत्र अनूप के पत्नी से मार पीट कर लिया था ।

जिसपर उसकी पत्नी अपने भाइयो को बुलाकर सुभाष से मार पिट कर चले गए ,उसी समय अनूप की पत्नी भी अपने मायके चली गई ,जिसको लेकर अनूप मन द्वेष पाल कर अपने पिता को ढूढने लगा ,जब सुभाष बीते दिन देर शाम घर पहुंचा तो ,उसका बड़ा पुत्र अनूप चाकु से वार कर दिया ,बीच बचाव में आया उसका छोटा भाई उसको भी चाकू मार दिया ,

जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ,एक अन्य व्यक्ति भी चोटिल है । हमला कर अनुप फरार हो गया । मौके पर पहुँची पुलिस घयलो को अस्पताल भेज कर आरोपी के तलास में लग गई।  सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबीत देर रात डोडो के बागीचे में  मुखबिर के सूचना पर हमलावर आरोपी को दबोच लिया ।


उक्त मामले को लेकर मीडिया ने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया चाकू से वार हुआ है ,पुत्र ने ही पिता को चाकू मारा है ,अभी तहरीर मुझको नही मिला है ,कोई अग्रिम कार्यवाही के बारे कुछ नही कह सकते ,

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel