प्रसव से पूर्व जच्चा-बच्चा की मौत पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया
परिजनों ने हंगामा कर नर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।
जानकारी पर इंस्पेक्टर हसनगंज फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी ने महिला को रेफर किए जाने के बाद रास्ते में मौत की बात कही है।
बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव निवासी कमलेश अपनी पत्नी संगीता (30) को शुक्रवार दोपहर एक बजे प्रसव पीड़ा के चलते हसनगंज सीएचसी लाया था। आरोप है कि सीएचसी में घंटों दर्द से प्रसूता चिल्लाती रही लेकिन, स्वास्थ्य कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया।
Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम रात करीब आठ बजे स्टाफ नर्स महिला को लेबर रूम में लेकर गई। लेकिन तब तक प्रसूता की हालत अधिक बिगड़ चुकी थी। यह देख नर्स ने उसे लेबर रूम से बाहर निकाला और उसकी हालत गंभीर बता दूसरी जगह ले जाने को कहा। नर्स की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए। जब तक पति उसे किसी अस्पताल लेकर जाता
तब तक प्रसूता ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा सीएचसी गेट पर शव रख हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख इंस्पेक्टर राजेश सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की मौत से उसके बच्चों संजू (6), शुभम (4) व अभय (2) के सिर से मां का साया उठ गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की मौत होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comment List