भाजपा सरकार मे युवाओं का भविष्य खतरे में : पप्पू लाल निषाद
इलाहाबाद :
समाजवादी पार्टी यमुनापार कमेटी ने कोराओं विधानसभा में कार्यकर्त्ता सम्मलेन और कार्यकारिणी विस्तार का आयोजन किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद और मेजा विधायक संदीप पटेल रहे । सम्मलेन में कोराओं विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जोनल और सेक्टर अध्यक्षओं को मनोनयन पत्र सौंपा ।
जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने मनोनीत कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें देते हुए भाजपा को जमकर घेरा और कहा की भाजपा की गलत नीतियों से बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है पिछड़े और दलितों का आरक्षण भाजपा खा रही है वहीं मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा की भाजपा की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है घोषी में भाजपा की करारी हार ने यह साबित कर दिया की जनता अब समाजवादी पार्टी और गठबंधन इंडिया के साथ है अब चौबीस के आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है।
मिडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज ने बताया की इस दौरान जय शंकर भारतीय, सत्यभामा मिश्रा, जगदीश यादव, मेहताब , कृपा शंकर बिन्द , सोमदत्त पटेल , महेन्द्र सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List