एस एच ओ बृजमोहन सैनी तथा उनकी टीम के सभी सदस्यों को राखी बांधकर उनकी आरती की

एस एच ओ बृजमोहन सैनी तथा उनकी टीम के सभी सदस्यों को राखी बांधकर उनकी आरती की

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जहां संपूर्ण भारतवर्ष अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाता है वही हमारे वीर सिपाही हमारे देश की रक्षा का बेड़ा उठाएं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। वह अपने घर नहीं जा पाते हैं अपनी बहनों की कमी उन्हें न महसूस हो

6_

इसी उद्देश्य से ऋषिकुल विद्यापीठ की बहनों ने आज बारा थाने के एस एच ओ बृजमोहन सैनी तथा उनकी टीम के सभी सदस्यों को राखी बांधकर उनकी आरती की अपने बीच इतनी बहनों को पा कर सभी जवानों के चेहरे पर जो प्रसन्नता थी वह देखने योग्य थी। इस अवसर पर बृजमोहन सैनी ने बहनों को आश्वस्त करते हुए

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

कहा कि हमारी प्यारी बहनों का रिश्ता बड़ा अटूट है जिंदगी के किसी राह पर यदि हमारी आवश्यकता हुई तो हम और हमारी पुलिस 24 घंटे इनकी सेवा और रक्षा के लिए तत्पर रहेगी। कुछ पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने अपने हृदय के भावों को व्यक्त किया, “तुम अगर चाहोगे तो हालात बदल जाएंगे

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

 तेरे आंसू भी आंखों से निकल जाएंगे, तुम इसी तरह से हमको आशीर्वाद देते रहो, हम तो बहुत दूर तलक जाएंगे। ” इस अवसर पर विद्यालय की बहने पूर्णिमा आस्था पलक अवनी महक अंजलि प्रियांशी गौरी काव्य माही सहित 55 बहनों ने इस अवसर पर सभी को राखी बांधा प्रधानाचार्य दिनेश पाण्डेय एवम कार्यालय प्रमुख राजशेखर ने सभी बहनों तथा सभी पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel