कुशीनगर : मासूम छात्र का कसूर इतना था बेंच की पेंट को खुरुच दिया,गुस्साए क्रूर संचालक ने शरीर का चमड़ी उधेड़ दिया

आजादी के पूर्व संध्या पर विद्यालय संचालक ने बच्चे की जश्न पर पोत दिया कालिख

कुशीनगर : मासूम छात्र का कसूर इतना था बेंच की पेंट को खुरुच दिया,गुस्साए क्रूर संचालक ने शरीर का चमड़ी उधेड़ दिया

दबंग स्कूल संचालक ने अपने ही गरीब बस ड्राइवर के बेटे छात्र को पीटकर उधेड़ लिया शरीर

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिले के थाना तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया हैं। तरयासुजान के नौका टोला निवासी पीड़ित कौशल कुशवाहा ने बताया है कि मै एक गरीब आदमी हूं और थाना क्षेत्र के ग्राम दनियाड़ी में संचालित द प्रेसिडेंट विद्यालय में रहकर विद्यालय का बस चलाता हूं उसी विद्यालय में मेरा 14 वर्षीय बेटा कृष्णा कुमार कक्षा 8 में पढ़ता हैं। 14 अगस्त को मेरा बेटा पढ़ने गया था, विद्यालय में बच्चो को बैठने के लिये लगे प्लाई से बनी ब्रेंच की पेंट को खुरच दिया, तो विद्यालय के प्रबन्धक अनुभव कृष्ण राय पुत्र प्रहलाद राय ग्राम दनियाड़ी द्वारा हमारे पुत्र को मानवीयता का हद पार करते हुए बेरहमी से लाठी डंडा एवं रोल से पीट कर बेहोश कर दिया गया। जब मैं विद्यालय की गाड़ी लेकर वापस विद्यालय पहुचा तो खुद प्रबंधक ने बताया कि तुम्हारे बच्चे को पीट दिया हूं। जब बेटे को देखे तो पिटाई से डरा सहमा बदहवास बेटा कुछ नही बोला,तब बेटे की पिटाई से फटा सर्ट पर नजर गयी तो सर्ट खोलकर देखा तो बच्चा बेहोश हो गया, आनन फानन में बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही ले जाकर भर्ती करा ईलाज करवाया तब बच्चे की जान बची। कौशल ने बताया कि बच्चा बेहद डरा सहमा भयभीत हो गया हैं। हमारे लाडले बच्चे के साथ बहुत अत्याचार हुआ हैं और उसे मानसिक आघात का शिकार है, प्रबंधक द्वारा हमारे बच्चे के जीवन के साथ क्रूरतम अपराध किया गया है। जिससे हमारे बच्चे का भविष्य अंधकार में पड़ने की आशंका बनी हुयी हैं। घायल छात्र के पिता कौशल कुशवाहा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के साथ तरयासुजान थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने हेतु थानाधायक्ष से अपील करते हुए न्याय दिलाने की मांग किया हूं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel