आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कृषि विभाग की ओर से किया गया विदाई समारोह का आयोजन
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कृषि विभाग की ओर से किया गया विदाई समारोह का आयोजन
2019-23 बैच के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस सभागार में कृषि विभाग के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ओर से 2019-23 बैच के लिए विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार, एचओडी प्रभात किरण सहित अन्य के हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय आज जिन बुलंदियों को हासिल किया है, उसमें विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे जो कृषि की पढ़ाई कर यहां से जा रहे हैं, भविष्य उनका उज्जवल हो, यह कामना करता हूं। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दिनों से ही विद्यार्थियों के समावेशी विकास को आधार बनाकर चला है, जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बारे में यह कहा ही जा सकता है कि भविष्य में विद्यार्थी जहां भी रहेंगे, वह हमेशा आईसेक्ट विश्वविद्यालय का, अपने क्षेत्र का और देश का नाम रोशन करेंगें। उन्होंने मौजूद विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा जरूर लेनी चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जो विद्यार्थी पढ़ाई पूरी कर विश्वविद्यालय से विदा ले रहें हैं, वह सुनहरे भविष्य के ख्वाब को हकीकत में जरूर तब्दील करेंगे। इस बीच कई मनमोहक नृत्य भी पेश किए गए, जिसमें स्वीटी, रिया, साक्षी, सृष्टि के नृत्य पर लोगों के भी पांव थिरकने लगे। वहीं विशाल टोप्पो के गीत ने भी खूब वाहवाही बटोरी। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ साथ कृषि विभाग एचओडी प्रभात किरण, सह प्राध्यापक डॉ एसपी विश्वकर्मा, सह प्राध्यापिका प्रिया कुमारी व फरहीन सिद्दीक के अलावा कई आंखें नम दिखी। संचालन सुधि श्रीवास्तव व नीरज कुमार ने किया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List