मुहर्रम जुलूस की आड़ में रांची में अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश, तिरंगे का किया गया अपमान, प्राथमिकी दर्ज

मुहर्रम जुलूस की आड़ में रांची में अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश, तिरंगे का किया गया अपमान, प्राथमिकी दर्ज

मुहर्रम जुलूस की आड़ में रांची में अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश, तिरंगे का किया गया अपमान, प्राथमिकी दर्ज

स्वतंत्र प्रभात - रांची : हंसराज चौरसिया 

 

राजधानी में 29 जुलाई की शाम मुहर्रम जुलूस की आड़ में अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश की गई ।  तिरंगे की तरह दिखने वाले झंडे पर अरबी में कलमा प्रिंट कर जमकर लहराया गया‌। इससे जुड़ा वीडियो वारयल होने पर रांची के डेली मार्केट थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है यह प्राथमिकी मजिस्ट्रेट राणा बड़ाईक के आवेदन पर हुई है । इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 153एस 153बी, 120बी के अलावा प्रवेंशन ऑफ नेशनल ऑनर एक्ट के सेक्सन 02 के तहत प्राथमिकी हुई है । फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी । यह वीडियो रांची में डेली मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के पास का है 29 जुलाई की शाम हाई डेसिबल में न सिर्फ धार्मिक गाने बजाए जा रहे थे बल्कि तिरंगा की तरह दिखने वाला झंडा भी लहराया जा रहा था । झंडे पर प्रिटेड शब्द के बारे में उर्दू के एक जानकार ने बताया कि उसमें अरबी में कलमा लिखा हुआ है उसका मतलब है ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मद उर रसूल अल्लाह ।‌ खास बात है कि इसी तरह का वीडियो पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान वायरल हुआ था  इस मामले में संज्ञान लेते हुए वहीं के मजिस्ट्रेट ने 12 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी । इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel