मोहर्रम का चांद दिखा, शिया महिलाओं ने चूड़ियां तोड़ीं

घरों में मजलिसों का सिलसिला पहली मोहर्रम बृहस्पतिवार से शुरू

मोहर्रम का चांद दिखा, शिया महिलाओं ने चूड़ियां तोड़ीं

मुहर्रम का चांद दिखने के बाद से ही सभी शिया मुस्लिम पूरे 2 महीने 8 दिनों तक शोक मनाते हैं

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव बुधवार को मोहर्रम के चांद की तस्दीक होते ही शोक की लहर दौड़ गई। शिया महिलाओं ने कर्बला के शहीदों की याद में चूड़ियां तोड़ दीं और काला मातमी लिबास पहन लिया। पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तरह मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।

मुहर्रम का चांद दिखने के बाद से ही सभी शिया मुस्लिम पूरे 2 महीने 8 दिनों तक शोक मनाते हैं. इस दौरान वे लाल सुर्ख और चमक वाले कपड़े नहीं पहनते हैं. ज्यादातर काले रंग के ही कपड़े पहनते हैं. मुहर्रम के दौरान शिया समुदाय के घरों में खुशी के पकवान नहीं बनते हैं.

जैसे, जर्दा (मीठे चावल), मिठाइयां, मछली, मुर्गा आदि. खासकर कढ़ाइयों में तली जाने वाली चीजें बनाने से परहेज करते हैं।दरअसल मोहर्रम एक महीना है, इसी महीने से इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

मोहर्रम की 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जाता है। इस दिन हजरत इमाम हुसैन के मानने वाले खुद को तकलीफ देकर इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel