पूरी दृढ़ता के साथ लडेगी कांग्रेस, विगत 2009 की तुलना में जीतेगी अधिक सीटें- बृजलाल खाबरी

मथुरा-वृन्दावन सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में भीषण बाढ़ से हुई तबाही चिन्ताजनक

पूरी दृढ़ता के साथ लडेगी कांग्रेस, विगत 2009 की तुलना में जीतेगी अधिक सीटें- बृजलाल खाबरी

भाजपा के कुशासन, भीषण महंगाई, जनता के साथ धोखा, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि का असर लोगों के सिर चढ़कर बोलना शुरू कर दिया

स्वतंत्र प्रभात-

आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों तथा पूर्व जिला /शहर अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद  बृजलाल खाबरी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद श्री निर्मल खत्री जी, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री नकुल दुबे, श्री अनिल यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष/ पूर्व संगठन सचिव श्री विजय बहादुर जी ने किया। बैठक में सैकड़ो पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अत्यधिक तादाद में पूर्व पदाधिकारी प्रदेश के सुदूर जिलों से आये। उपस्थित पूर्व पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अपने सुझाव दिये। सभी ने एक स्वर से लोकसभा चुनाव में अत्यधिक सीटों पर जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सबके सुझाव गंभीरता से सुना।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी ने कहा कि आपके अनुभवों का लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में लिया जा सके इसीलिए हमने आप सभी पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में आप सभी के सुझाव न सिर्फ कांग्रेस के लिए उत्साहवर्धक हैं बल्कि चुनाव की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

श्री खाबरी ने कहा कि हम आगामी लोकसभा चुनाव में इस मिथक कि उ0प्र0 में कांग्रेस कहां हैं? को पूरी तरह समाप्त करना चाहते हैं और आप सभी के सहयोग से हम इसमें कामयाब होंगे तथा वर्ष 2009 की तुलना में अधिक सीटें जीतेंगे। भाजपा के कुशासन, भीषण महंगाई, जनता के साथ धोखा, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि का असर लोगों के सिर चढ़कर बोलना शुरू कर दिया है अब हमें एकजुट होकर पूरी दृढ़ता के साथ चुनाव में उतरना है।

श्री खाबरी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विशेषकर मथुरा- वृन्दावन और पूर्वाचल में भीषण बाढ़ से हुई तबाही पर चिन्ता व्यक्त किया। उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसके लिए पूरी तरह भाजपा सरकार जिम्मेदार है यदि समय रहते प्रशासन चेत जाता तो जनता को इस भीषण तबाही से बचाया जा सकता था। उन्होंने कांग्रेसजनो से अपील की वह बाढ़ पीडितों की हर संभव मदद करें। उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि वह फौरन बाढ़ प्रभावित जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह अविलम्ब बाढ़ पीड़ितों की हर स्तर पर राहत पहुंचाये।

अपने सम्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आप सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हैं आप लोगों के क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों से ही कांग्रेस प्रत्याशी को वोटों की बढ़त मिलती है ऐसे में आप सभी के सहयोग से ही कांग्रेस पार्टी 2024 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और निश्चित तौर पर कांग्रेस अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री नकुल दुबे ने कहा कि मैंने जिन-जिन जनपदों का दौरा किया वहां हमने यह महसूस किया कि आप लोगों का बहुत अच्छा प्रभाव है, आपके सहयोग से हम सभी अवश्य कामयाब होंगे।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, अनिल अमिताभ दुबे, श्याम किशोर शुक्ला, फूल कुवंर, पूर्व पदाधिकारीगण द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय बब्लू, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, ओंकारनाथ सिंह, रमेश मिश्रा, इन्द्रमोहन सिंह, श्यामदेव सिंह, अजय सिंह उर्फ कप्तान सिंह, मधु राय, प्रजानाथ शर्मा, धनश्याम सहाय, डॉ0 माकण्डेय सिंह, शफीक अहमद, हवलदार सिंह, अवनीश सिंह, अनिल द्विवेदी, नीलम निषाद, राकेश पुण्डीर, अशोक सिंह, राजेन्द्र सिंह, मदन मोहन शुक्ला, खालिद अंसारी, माबूद खान, सुभाष गांधी, इक़बाल अहमद, सिराजवली खान, अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रभुनाथ त्रिपाठी, अमरनाथ अग्रवाल, सीमा चौधरी, हरेन्द्र त्यागी, देशराज शर्मा, रमेश निषाद, गिरिवर शर्मा, यूसुफ कुरैशी, नरेन्द्र पाल वर्मा, रविकांत राय, मुनीर अहमद, शशिकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel