केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन
वार्षिक ई-पत्रिका "बालामृत" का ऑनलाइन विमोचन
स्वतंत्र प्रभात, हेमेन्द्र क्षीरसागर। जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश।
केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में 6 जुलाई 23 को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की। मां शारदे के पूजन अर्चन एवं स्वागत गान से बैठक का शुभारंभ हुआ।
बैठक में गोपाल कुमार सोनी, नामित अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी, पूनम राज शर्मा, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी, डॉ. योगेश विजयवार, मयंक जैन, कुलदीप चंद्रवंशी, डॉक्टर संतोष कुमार(सदस्य), धीरज कुमार (सदस्य प्रतिनिधि), धुरेन्द्र बनोटे एवं दुलेश्वरी पटले (अभिभावक सदस्य), पंकज कुमार जैन, सदस्य सचिव प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय बालाघाट, मधुलिका डोलारे (वरिष्ठतम शिक्षिका) श्री रितेश अग्रवाल सदस्य / शिक्षक,ने बैठक में अपनी उपस्थिति दी।
Read More IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता 
बैठक में सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात सत्र 2022-23 की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में विद्यालय में तीन शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं रिया भोयरकर, प्रशीक पटले एवं अरनवी राहंगडाले ।
कक्षा बारहवीं (विज्ञान संकाय) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गौरांग बिसेन, विप्लव बोरकर एवं अमूल्या नागदेवे, बारहवीं (वाणिज्य संकाय) में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुदिति सचदेव ,सिद्धि जैन एवं केसर आहूजा को माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सत्र 2022 23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने हेतु शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ,जिसमें वीणा मिश्रा पीजीटी हिन्दी को कक्षा बारहवीं हिंदी विषय में जबलपुर संभाग में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम देने हेतु , रितेश अग्रवाल पीजीटी गणित को कक्षा बारहवीं अप्लाइड मैथ्स में जबलपुर संभाग में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम देने हेतु , श्रवण बोदेले टीजीटी इंग्लिश को कक्षा दसवीं अंग्रेजी विषय मंश जबलपुर संभाग में द्वितीय स्थान पर परीक्षा परिणाम देने हेतु , कौशल कुमार प्रजापति कार्यानुभव शिक्षक एवं कपिल कावरे कंप्यूटर अनुदेशक को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में कक्षा दसवीं में जबलपुर संभाग में तीसरे स्थान पर परीक्षा परिणाम देने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों मैत्री रामटेके, हर्षिता चौधरी, जीनत खान, को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । कक्षा नवमी की छात्रा गुंजन बोपचे को KAMP NASTA 22 में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं पदक से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य पी के जैन ने अध्यक्ष के कर कमलों से विद्यालय की वार्षिक ई-पत्रिका "बालामृत" सत्र 2022 -23 का ऑनलाइन विमोचन करवाया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा विद्यालय गतिविधियों पर आधारित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विद्यालय के क्रियाकलापों पर प्रस्तुति दी गई।
बैठक के अंत में अध्यक्ष डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की गतिविधियों के प्रति संतोष प्रकट किया एवं विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर विद्यालय के ओपन जिम में जामुन के पौधे का रोपण किया और इस प्रकार प्रकृति के सानिध्य में बैठक का समापन हुआ।

Comment List