महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनी राजलक्ष्मी
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना:मील का पत्थर बनी राजलक्ष्मी
On
कुमारगंज [अयोध्या]।
तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम सभा मिल्कीपुर के ग्रामीण प्रवेश से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली राधालक्ष्मी क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक विकास हेतु अनेक तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित वन जीपी, वन बीसी योजना महिलाओं को आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।
इस योजना में ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे स्वयं सहायता समूह से एक ऐसी महिला का चयन किया गया जो महिलाओं बुजुर्गों असहाय व्यक्तियों को बैंक संबंधी सुविधा उपलब्ध करा सके। ऐसे ही 58000 महिलाओं का चयन इस योजना के अंतर्गत अभी तक किया जा चुका है जो अपने कार्य को अंजाम दे रहीं हैं।
ग्राम पंचायत मिल्कीपुर में कार्य कर रही बीसी सखी राधा लक्ष्मी पूरे प्रदेश में अपना लोहा मनवा चुकी है और एक सशक्त महिला के रूप में अपने आप को स्थापित किया है। इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शासन द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान समय में बैंक वाली दीदी के नाम से अपनी पहचान बना चुकी राधा लक्ष्मी प्रतिमाह 1.5 से 2.00 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन कर इस योजना से लगभग ₹40000 प्रतिमाह आय अर्जन कर रही हैं। साथ ही सामाजिक समरसता भी कायम कर रही हैं।
अभी हाल में ही 14 व 15 जून 2023 को तमिलनाडु की महाबलीपुरम में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में तमिलनाडु सरकार के आमंत्रण पर पहुंची राधालक्ष्मी ने देश विदेश की महिलाओं को वन जी० पी० वन बी० सी० परियोजनासे महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बना रही है उसके बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित 20 देशों के प्रतिनिधियों ने जहांइस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की वहीं इसे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया l जी 20 शिखर सम्मेलन में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से राधालक्ष्मी ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। इसके लिए राधालक्ष्मी को G- 20 का प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राधा लक्ष्मी ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, व जिला मिशन प्रबंधक सरिता मैडम, बैंक ऑफ बड़ौदा मिल्कीपुर व यूपी0एस0आर0एल0एम0 को दिया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk
यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List