क्या सिंह जो की माता गोरी का वाहन है , माता को खाने वाला था जाने पूरी कथा

  - जानते है वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल  से

क्या सिंह जो की माता गोरी का वाहन है , माता को खाने वाला था जाने पूरी कथा


 
 
दुर्गा-पूजा में प्रतिदिन का वैशिष्ट्य महत्व है और हर दिन एक देवी का है ।नवरात्रि के ९  दिनों में मां दुर्गा के  ९ रूपों की पूजा होगी । ३ अक्टूबर  अष्टमी को महागौरी माता की पूजा होगी।  
नवरात्री में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है।ये स्वरुप माता का पूर्णतः गौरी का स्वरुप है ।

माँ का ध्यान

माता की छवि की कल्पना करे। 4 भूजाएं और वाहन वृषभ है।  इनके ऊपर वाला दाहिने हाथ अभय मुद्रा है तथा नीचे वाला हाथ त्रिशूल धारण किये हुए है। ऊपर वाले बाँये हाथ में डमरू धारण कर रखा है और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है।

 शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए माता महागौरी ने कठोर तपस्या की थी।इसी वजह से इनका शरीर काला पड़ गया लेकिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ने इनके शरीर को गंगा जल से धोकर उनके गौर वर्णका बना दिया ।इसी लिए उन्हें महागौरी कहते है । माँ गोरी की पूजा से क्या विशेष लाभ होता है l
 
जिस भी व्यक्ति की जन्मपत्रिका में रेट्रोग्रेड अर्थात वक्रीया गृह है उनको इनके आराधना करनी ही चाहिए।  राहु केतु सभी की जन्मा पत्रिका में  रेट्रो होते है, इनको छोड़ के बाकि ग्रहो को देखे।  पिछले जन्मो के गलत कर्मा के भोग से इस जनम में निवृति के लिए माँ गोरी का पाठ और पूजा।  

कैसे  बना सिंह माता का वाहन  .

एक सिंह काफी भूखा था और जंगल में घूमते घूमते उसे माता दिखी।  माँ तपस्या कर रही थी। देवी  को देखकर सिंह की भूख बढ़ गयी परन्तु उसने तुरंत माँ पर आक्रमण नहीं किया।  वो माता के समीप बैठ गया और उनकी तपस्या पूरी होने की प्रतीक्षा करने लगा।  माता जब उठी तो कमजोर सिंह को देख कर उन्हें दया आई और उन्होंने उसे अपना वाहन बना लिया।  

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें मेष से लेकर मीन राशि का हाल  Read More Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें मेष से लेकर मीन राशि का हाल


माँ को विशेष क्या चढ़ाये  

अपने श्रद्धा अनुसार सब चढ़ा दे जो आपकी इक्छा हो। ९ कन्याओं की पूजा करें।कन्याओं की आयु २ साल से ऊपर और १०  साल से अधिक न हो।कन्याओं को दक्षिणा देने के बाद उनके पैर छूकर उनका आश़ीवाद लें।

Kal Ka Rashifal:  इन राशि वालों के लिए 10 दिसंबर का दिन रहेगा शुभ, पढ़ें कल का राशिफल  Read More Kal Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए 10 दिसंबर का दिन रहेगा शुभ, पढ़ें कल का राशिफल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel