बांगरमऊ न्यू फैमिली मौत के हॉस्पिटल पर उन्नाव प्रशासन कब करेगा कार्रवाई या कर रहा और हादसे का इंतजार
बांगरमऊ पुलिस जांच का हवाला देते हुए पीड़ित को कर दिया चलता पहले भी हॉस्पिटल हो चुका है सीज
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव बांगरमऊ बाईपास स्थित न्यू फैमिली हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉक्टर विकास पाल ने फिर ली एक नवयुवक की जान पेट में मामूली दर्द होने के कारण दवा लेने गए
मरीज को भर्ती कर जबरन इंजेक्शन लगाए गलत इंजेक्शन लगने से अस्पताल के बेड पर हुई मौत, मौत के बाद शव को लखनऊ के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराने को ले गया
पर वहां डाक्टरों ने देखने के बाद वापस कर दिया था जिसके बाद विकास पाल ने आनन-फानन मृतक सत्येंद्र सिंह की पत्नी परिवार को समझा-बुझाकर जबरन दाह संस्कार करा दिया था
ज़ब की परिजन पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे मौके का फायदा उठाकर जबरन दाह संस्कार करा दिया उसके बाद न्यू फैमिली हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने को लेकर परिजनों को धमकी दे रहा है
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपपरिजनों ने मृतक सत्येंद्र सिंह की प्रकाशित खबर को कई ग्रुपों में शेयर किया न्यू फैमिली हॉस्पिटल के मालिक झोलाछाप डॉक्टर विकास पाल ने सभी ग्रुपों से खबर हटाने को कहा
ना हटाने पर दी धमकी कहां की अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुम्हारे बच्चे को भी देख लूंगा आए दिन लगातार दे रहा धमकी मृतक सतेंद्र की पत्नी ने थाना बांगरमऊ में भी प्रार्थना पत्र दिया पीड़ित ने कहा
कि अगर न्यू फैमिली हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाए व आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज निकाले जाएं तो सच्चाई सामने आ जाएगी हॉस्पिटल मालिक का कहना है कि हमारे यहां कोई मरीज नहीं आया न्यू फैमिली हॉस्पिटल की रिपोर्ट कहां से आ गई
उसके बाद मृतक सत्येंद्र सिंह के शव को मालिक विकास पाल अपनी गाड़ी से खुद दाह संस्कार के लिए ले गया जिसके पीड़िता के कई गांव कई गवाह है उन्नाव मुख्य चिकित्साअधिकारी जांच कर अस्पताल व मालिक विकास पाल पर करें
कठोर कार्रवाई पुत्र मुकेश सिंह निवासी बुला पुर थाना फतेहपुर 84 उन्नाव की पत्नी व सास गीता निवासी खम्भोली ने थाना बांगरमऊ में प्रार्थना पत्र देखकर न्यू फैमिली हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर विकास पाल पर कार्रवाई की मांग उठाई है
पर थाना प्रभारी बांगरमऊ द्वारा जांच का हवाला देते हुए चलता कर दिया जाता है आखिर कैसे मिलेगा पीड़िता को न्याय दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है।

Comment List