Bihar : गुप्त सूचना पर पुलिस ने महिला समेत दो शराब धंधेबाज के साथ टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया

टेम्पो चालक के साथ एक महिला धंधेबाज भी हुई

Bihar : गुप्त सूचना पर पुलिस ने महिला समेत दो शराब धंधेबाज के साथ टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया

बगहा। ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सुचना के अधार पर दो शराब धंधेबाजों को एक टेम्पो चालक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमे एक महिला धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की नरकटियागंज के तरफ से शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहे हैं लिहाज़ा पुलिस ने आनन फानन में एक टीम गठित किया और नगर के चौक चाराहो पर जाल बिछा दिया उसी दौरान एक टेम्पो में एक महिला एक युवक और चालक पांच बड़े बड़े बैग लिए रामनगर तरफ आते वक्त पुलिस को देखकर चालक टेम्पो लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। जब बैग की पुलिस ने तलाशी की तो सभी बैग शराब से भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए तीन मोबाइल एक टेम्पो समेत 72 लिटर अंग्रेजी शराब जप्त कर लिया है। 

बतादें कि दोनों शराब धंधेबाज सीमावर्ती यूपी के गोरखपुर के रहने वाले बताए गए हैं जो विदेशी शराब की खेप लेकर बिहार में आपूर्ति करने आये थे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।