फ्रांस के राजदूत ने सिद्धि दात्री आहार प्र० लिमिटेड का किया अवलोकन, मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत सोनल को दी शाबाशी

फ्रांस के राजदूत ने सिद्धि दात्री आहार प्र० लिमिटेड का किया अवलोकन, मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत सोनल को दी शाबाशी

फ्रांस के राजदूत ने सिद्धि दात्री आहार प्र० लिमिटेड का किया अवलोकन, मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत सोनल को दी शाबाशी

 

राजदूत ने कहा की ऐसे युवा उद्योगपतियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है

हज़ारीबाग़/झारखण्ड - कृष्णा कुमार 

हज़ारीबाग फ़्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनैन ग्लोबल ट्वेंटी सम्मेलन में भाग लेने भारत पहुँचे है।इसी क्रम में हज़ारीबाग डेमोटांड स्थित सिद्धी दात्री आहार प्र०लिमिटेड का गुरुवार को अवलोकन करने के पश्चात लेनैन ने कहा कि सचमुच में सिद्धी दात्री आहार प्र० लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत सोनल ने हज़ारीबाग ही नही बल्कि पूरे झारखंड एवं देश के लिए उद्योग के क्षेत्र में युवा उद्यमी के रूप में एक उभरता हुआ चेहरा है।

श्री लेनैन ने कहा कि बहुत ही कम समय मे इन्होंने जटिल परिस्थिति में एक मुकाम हासिल की है।इनके सफल प्रयास का लाभ नए युवा उद्यमियो को जरूर मिलेगा। फ्रांस के राजदूत के साथ सांसद जयंत सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही कई अधिकारी व उद्यमियों ने फ्रांस के राजदूत के साथ पूरे सिद्धी दात्री आहार प्राइवेट के एक एक आधुनिक तकनीक से बने मशीनों का अवलोकन किया और देखा कि किस प्रकार से नए तकनीक के माध्यम से चिप्स, मिक्चर, भुजिया, कुरकुरे आदि का निर्माण किया जाता है।

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

यही नही बल्कि हज़ारीबाग में बने वस्तुओं को देश के विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा है।वही सिद्धि दात्री आहार प्र० लिमिटेड में फ्रांस के राजदूत इमैन्युअल लेनैन के पहुँचने के पूर्व संगीत सोनल ने बुके देकर एवं छऊ नृत्य के साथ उनका स्वागत अभिनंदन किया।

Haryana Cabinet Meeting:  हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट

वही राजदूत व सांसद ने पौधोरोपन किया।इस मौके पर बिनय प्रसाद, सुदीप्त सफल, चिरंजीवी प्रसाद, सिद्धि श्री, देवी राज श्री, मयूरी सिन्हा, मंजीत सिंह कालरा, दिना नाथ यादवेंद्र, अनिल मिश्रा, भैय्या अभिमन्यु प्रसाद, रौशन कुमार, नितेश चंद्र अग्रवाल, सतीश चंद्र अग्रवाल,बिसु सिन्हा, देवेंद्र सिन्हा, आनंद देव, बंटी देव, पप्पी होर्रा सहित फैक्टरी के कर्मचारियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार  Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel