44 दिवसीय बाल श्रम विरोधी अभियान को लेकर बच्चों के साथ कार्यशाला सह जागरूकता रैली का आयोजन

44 दिवसीय बाल श्रम विरोधी अभियान को लेकर बच्चों के साथ कार्यशाला सह जागरूकता रैली का आयोजन

44 दिवसीय बाल श्रम विरोधी अभियान को लेकर बच्चों के साथ कार्यशाला सह जागरूकता रैली का आयोजन

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड - मदन कुमार 

मंगलवार को खजूरडंगाल गांव में  बाल श्रम विरोधी अभियान के बैनर तले संस्था टीडीएच के सहयोग से लोक कल्याण सेवा केंद्र देवीनगर द्वारा 44 दिवसीय बाल श्रम विरोधी अभियान को लेकर बच्चों के साथ आज कार्यशाला सह जागरूकता रैली के माध्यम से कार्यक्रम किया गया।

44 दिवसीय बाल श्रम विरोधी अभियान  2023  जो 30 अप्रेल से 12 जून  तक कार्यक्रम किया जायेगा इस वर्ष का थीम हैं श्रम नहीं शिक्षा। बाल श्रम विरोधी अभियान के अन्नर्तगत जो बच्चे विद्यालय में नहीं है वह बालश्रम है, बालश्रम की समस्या का मूल कारण गरीबी एवं जनसंख्या वृद्धि होती है। इस दृष्टि से भारत इन दोनों समस्याओं से ग्रसित है। सभी बच्चों को अपने परिवार का पेट भरने हेतु कमरतोड़ मेहनत वाले कार्यो मे झोंक दिया जाता है,

जबकि उनका को शरीर और कच्ची उम्र उन कार्यो के अनुकूल नहीं होती।ऐसे बच्चों की पहचान कर  अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर बच्चे का विद्यालय  में नये सत्र  में नामांकन कराने को लेकर चर्चा की गई।  राष्ट्रीय बाल श्रम विरोधी अभियान का समापन 12 जून -विश्व बाल श्रम  रोकथाम दिवस  के दिन किया जाऐगा।इस कार्यक्रम में संस्था के सेंटर हेड राजीव रंजन कार्यक्रम समन्वयक लीबिन बाबू , कॉमुनिटी मोबिलाइजर सुचित्रा मुर्मू  एवं अनेक बच्चे उपस्थित हुए।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel