नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन द्वारा टीम मेंबर सौंपा उत्तरदायित्व

 नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन द्वारा टीम मेंबर सौंपा उत्तरदायित्व

महिलाओं एवं बेटियों के प्रति हो रहें अपराधों को रोकने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी,एड०खुशबू पुराविया,एड०सुनील तिवारी को नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन द्वारा टीम मेबर सौंपा उत्तरदायित्व

स्वतंत्र प्रभात

ख़बर कटनी

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

कटनी। महिलाओं एवं बेटियों के प्रति हो रहें अपराधों को रोकने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी,एड०खुशबू पुराविया,एड०सुनील तिवारी को नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन द्वारा टीम मेबर सौंपा उत्तरदायित्व

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

जिला कटनी/ वर्तमान समय में महिलाओं व बेटियों के प्रति हो रहें अपराधों को रोकने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में संस्था द्वारा दिलाया जा रहा न्याय और उनके जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु *नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की संस्थापक,डॉ. नूपुर धमीजा सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट लीगल एक्सपर्ट के द्वारा सामाजिक कार्य एवं महिलाओं के हित में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए लाइजिंग अधिकारी एडवोकेट सुजीत द्विवेदी ,की अनुशंसा पर कटनी जिला अधिवक्ता संघ सदस्य एडवोकेट रेखा अंजू तिवारी,एड० खुशबू पुराविया, एड०सुनील को  टीम मेंबर का दायित्व सौंपा गया है*। संस्था के द्वारा महिलाओं के सामाजिक उत्थान एवं महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के रोकथाम हेतु मुहिम चलाकर पीड़ित महिलाओं को संस्था के माध्यम से न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है ।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

इस संस्था द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराध में पीड़िताओं की मदद कर अपराधियों को सजा दिलाई गई है। संस्था के द्वारा निःशुल्क न्याय दिलाया जा रहा है, संस्था द्वारा अशक्त, आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब महिलाओं तथा विक्षिप्त महिलाओं एवं नाबालिक बालिकाओं को न्याय दिलाने के साथ-साथ सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है,  

नया दायित्व सौंपे जाने पर  जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,वरिष्ठ एडवोकेट सत्तू जायसवाल,शासकीय एड.कमल पाण्डे,एड.अरुण मिश्रा,शासकीय एड.जियालाल चौधरी, एड.धर्मदास गुप्ता,अंकिता सिंह,सुनीता  केवट, एड.भूपेश जायसवाल, एड.बी.एम.राठौर , एड. सुखबीर सिंह गरचा, ,तथा शुभचिंतकों एवं जिले के सामाजिक व्यक्तियों द्वारा शुभकामना प्रेषित की है।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel