16 साल में पहली बार अजिंक्या रहाणे ने धोनी के बारे में ये बात बोल दी।

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों की 11 पारियों में 172.48 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए।

16 साल में पहली बार अजिंक्या रहाणे ने धोनी के बारे में ये बात बोल दी।

अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को लेकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतने असरकारक साबित हो सकते हैं।

स्वतंत्र प्रभात-

अजिंक्य रहाणे ने 16 साल में पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने का सारा क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को दिया है।रहाणे ने कहा कि माही भाई ने मुझे साफ कर दिया था कि जब भी मुझे बल्लेबाजी करने का अवसर मिलेगा, तो मुझे फ्री माइंडसेट के साथ खेलना है। इस दौरान अगर मैं आउट भी हो जाता हूं, तो इससे मेरी टीम में जगह पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। IPL में पहली बार किसी कप्तान ने मुझे खुल कर मेरे शॉट्स खेलने की आजादी दी।

 

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों की 11 पारियों में 172.48 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। रहाणे के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। 469 दिनों के बाद रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हुई। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद उनका करियर खत्म मान लिया गया था। 

 

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक कुल 82 मैचों की 140 पारियों में 38.5 की औसत के साथ 4931 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है। अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में 37.59 की औसत और 52.08 की इकॉनमी के साथ 1090 रन बनाए हैं।

 

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे का इतिहास बता रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह टीम इंडिया का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। जो उन्होंने CSK के लिए, अजिंक्य रहाणे का वही अप्रोच टीम इंडिया के लिए लाभकारी हो सकता है। 

 

अजिंक्य रहाणे के बयान से साबित होता है कि महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ नए खिलाड़ियों को ही नहीं तराशते हैं, बल्कि पुराने खिलाड़ियों को भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का हौसला देते हैं। अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को लेकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतने असरकारक साबित हो सकते हैं। IPL में जिस बल्लेबाज का करियर स्ट्राइक रेट 123 का हो, उसका 170+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना अचंभा ही कहा जाएगा।

 

IPL फाइनल में भी सलामी जोड़ी टूटने के बाद जोशुआ लिटिल के 8वें ओवर में 2 छक्के और राशिद खान के 10वें ओवर में लगातार 2 चौके जड़कर अजिंक्य रहाणे ने ही टीम को मोमेंटम प्रदान किया था। उन्होंने 13 गेंद पर 207 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बना दिया था। उम्मीद है कि माही से मिले कॉन्फिडेंस का लाभ रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उठाएंगे। टीम इंडिया को 10 साल बाद ICC ट्रॉफी जिताएंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel