उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे जी के आदेश पर बड़ी कार्यवाही

नायब तहसीलदार सदर, बिछिया, ए आर टी ओ प्रवर्तन, खनन अधिकारी  साथ छापमारी

उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे जी के आदेश पर बड़ी कार्यवाही

उक्त के अतिरिक्त ए आर टी ओ प्रवर्तन द्वारा कुल 21 वाहनों पर ओवरलोड मे कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही से परिवहन विभाग को कुल 7 लाख रुपये शास्ति के रूप मे प्राप्त होंगी।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

खनिजो के अवैध /ओवरलोड परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन के क्रम मे उपजिलाधिकारी सदर की अगुवाई मे

नायब तहसीलदार सदर, बिछिया, ए आर टी ओ प्रवर्तन, खनन अधिकारी  साथ छापमारी में कुल 28 वाहनों पर खनिज को ओवरलोड/अवैध परिवहन मे विभागीय पोर्टल से ऑनलाइन नोटिस निर्गत कर

4 वाहनो को चौकी जाजमऊ एवं 3 वाहनो को चौकी बदरका मे एवं 3 बाहनो थाना दही की अभिरक्षा मे दिया गया है। उक्त छापमारी मे खनन विभाग को 10,19,980 रुपये शास्ति के रूप मे प्राप्त होंगे।

Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

उक्त के अतिरिक्त ए आर टी ओ प्रवर्तन द्वारा कुल 21 वाहनों पर ओवरलोड मे कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही से परिवहन विभाग को कुल 7 लाख रुपये शास्ति के रूप मे प्राप्त होंगी। इस प्रकार इस विशेष अभियान मे कुल 17,19, 980 रुपये राजस्व के रूप मे प्राप्त होंगे।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel