बिहार : मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल के कार्यक्रम में जुटे नेता प्रदेश दिग्गज

ब्रिटेन को पछाड़ आर्थिक रूप से भारत हुआ सुदृढ़

बिहार : मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल के कार्यक्रम में जुटे नेता प्रदेश दिग्गज

9 वर्षो में देश ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ--पूर्व डिप्टी सीएम

बगहा। ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद महज 9 वर्षों में देश ने विकास के ऊंचाइयों को छुआ है । इतने कम समय में ब्रिटेन को पछाड़ कर आर्थिक रूप से भारत आज सुदृढ़ हुआ है। बिहार सरकार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार के बेहतर कार्य कुशलता का परिणाम आज देश ही नहीं दुनियाभर में दिख रहा है।

IMG-20230603-WA0001

एक ओर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाने के दौरान बिहार के नीतीश सरकार का नल जल योजना फिसड्डी साबित होने की बात कही गई तो वहीं महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर भी पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने विचार रखे। रेणु देवी ने कहा कि आज घर घर दिख रहे मोटरसाइकिल कार इसलिए महंगाई और गरीबी कोई मुद्दा नहीं है - लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है। बतादें कि 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में मोदी सरकार के बेहतर विदेश नीतियों के कारण भारत की पूछ विदेशों में बढ़ी है। इस बात पर ख़ास ज़ोर दिया गया।बीजेपी के इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ पद्मश्री विधायक भागीरथी देवी व सदर विधायक राम सिंह और बीजेपी नेता व उधमी दीपक यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जिन्होंने मिशन 2024 को लेकर हुंकार भरी औऱ बुथ स्तर पर गांव गांव ज़न जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाने में भागीदारी सुनिश्चित की।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है  ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है 
स्वतंत्र प्रभात  खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगल कर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही...

Online Channel