धवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया में लाइफस्टाइल फार इन्वायरमेंट के तहत रैली का किया गया आयोजन    

धवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया में लाइफस्टाइल फार इन्वायरमेंट के तहत रैली का किया गया आयोजन    

 

               
 पलियाकलां- (खीरी)

लाइफ स्टाइल फॉर इनवायरमेंट के अन्तर्गत आज  प्रातः 08:30 बजे दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी एवं विश्व प्रकृति निधि-भारत व डब्ल्यू. टी. आई. संस्था के सहयोग से उप निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी के प्रांगण में एवं नकौआ नाला से दुधवा पर्यटन परिसर तक एक रैली के माध्यम से "मेगा क्लीन आप ड्राईव" तहत प्लास्टिक मुक्त जागरूकता कार्यक्रम व सफाई अभियान का आयोजना किया गया। इसे मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य अपने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखना है।

इस अवसर पर डा० रंगाराजू टी०, उप निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी,  प्रदीप कुमार वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बेलरायां,  धमेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर वन्य जीव विहार (मैलानी) भी उपस्थित रहे। 

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

कार्यक्रम का संचालन  रोहित रवि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी चन्दन मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि - भारत,  राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डब्ल्यू.टी.आई.  अपूर्व गुप्ता, बायोलोजिस्ट,  विपिन सैनी, आउटरीच प्रोग्रामर,  धनीराम अभिप्रेरक, कु० नाजरून निशा, अभिप्रेरक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के द्वारा किया गया। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान समस्त रेंजों से लगभग 120 अधिकारी / कर्मचारीगण आदि मौके पर उपस्थित रहे।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel