जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा गाँव में कराये गए पाइप लाइन कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप 

जो बनाए जाने के कुछ दिन बाद ही उखड़ व धस गई और गड्ढे में तब्दील हो गई।

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा गाँव में कराये गए पाइप लाइन कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप 

  ग्राम प्रधान  वर्षा यादव ने उपजिलाधिकारी को दिए गए अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि हमारी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना

सुधीर शर्मा
हैदरगढ़ (बाराबंकी)।

 स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत गोसियामऊ में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा गाँव में कराये गए पाइप लाइन कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। बिछाई गई पाइप लाइन के बाद आरसीसी मार्गो में गड्ढों की जो भराई गई है उसमें में बेहद ही घटिया क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग किया गया है,

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत

 जो बनाए जाने के कुछ दिन बाद ही उखड़ व धस गई और गड्ढे में तब्दील हो गई। यही नहीं इंटरलॉकिंग व खंडजा मार्गों में भी कराये गये काम में बरसात होते ही की गई बड़े पैमाने पर धांधली उजागर हो गई है। ग्राम प्रधान श्रीमती वर्षा यादव द्वारा उक्त आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से करते हुए कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की माँग की है। 

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई


          अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि हमारी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा कराए गए पाइपलाइन कार्य में आरसीसी मार्ग व इंटरलॉकिंग मार्गों में खोदे गए गड्ढों की भराई में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है और कोई भी काम सही ढंग से नहीं किया गया है। आरसीसी मार्ग में खोदे गए गड्ढों की भराई में बेहद ही घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है l

जो बनाए जाने के कुछ दिन बाद ही उखड़


जो अब उखड़ने लगा है यही नहीं और बड़े- बड़े गड्ढे भी हो गए है, यही हाल इंटरलॉकिंग व खंडजा मार्गों का भी है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से मानकों की अनदेखी कर कराये गए आरसीसी व इंटरलॉकिंग तथा खंडजों पर खोदे गए गड्ढों की भराई का काम कराया गया है, जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के सभी मार्गों का बुरा हाल है। आवागमन में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान वर्षा यादव ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि कार्यदाई संस्था के ठेकेदार व विभागीय कर्मचारियों द्वारा सम्बंधित कागजों पर हस्ताक्षर के लिए हम पर नजायज दबाव बनाया जा रहा है 

ग्राम प्रधान  वर्षा यादव ने उपजिलाधिकारी को दिए गए

जब हमारे द्वारा कहा गया कि जब तक आप खराब पड़े मार्गों को दुरुस्त नहीं करा देंगे तब तक हम किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिस पर कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा कार्यवाई कराने की धमकी दी जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव ने बताया कि उनके द्वारा फर्जी वीडियो व आडियो भेजकर उन्हें हस्ताक्षर कराने के लिए धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है तुम्हें हर हाल में हस्ताक्षर कराकर देने ही होंगे नहीं तो कार्यवाई करवा देंगे। ग्राम प्रधान श्रीमती वर्षा यादव ने उपजिलाधिकारी से ठेकेदार व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई की माँग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel