Kushinagar : ग्राम छंहू में पुलिस की बड़ी कार्यवाही ढाई करोड़ की संपत्ति किया जब्त

थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा जमीन व मकान (कीमत लगभग 2,54,43,660/- रूपये) की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी जब्ती की कार्यवाही। 

Kushinagar : ग्राम छंहू में पुलिस की बड़ी कार्यवाही ढाई करोड़ की संपत्ति किया जब्त

कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना तुर्कपट्टी प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह,पुलिस व नायब तहसीलदार शैलेश कुमार सिंह के राजस्व टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 323/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अभियुक्त चन्द्रभान यादव पुत्र स्व0 महादेव यादव साकिन छंहू थाना तुर्कपट्टी के द्वारा अवैधानिक कृत्यों से धन अर्जित करके बहदग्राम छंहू तहसील कसया में स्थित

IMG-20230531-WA0066

गाटा संख्या 1048 में 0.032 हे0 भूमि अपने नाम से व उसकी पत्नी के नाम से क्रमशः गाटा संख्या 230 क में 0.054 हे0 व गाटा संख्या 1197 में 0.009 हे0 व गाटा संख्या 1047 में 0.014 हे0 व गाटा संख्या 448 में 0.326 हे0 व गाटा संख्या 390 में 0.057 हे0 व गाटा संख्या 243 में 0.076 हे0 व गाटा संख्या 847 में 0.047 हे0 के रूप में अर्जित की गयी । अर्जित की गयी उक्त भूमि गाटा सं0 1047/1048 जो दो खण्डो में बना है , एक खण्ड में अभियुक्त द्वारा कार्यालय व तीन कमरे का निर्माण किया गया है जबकि दूसरे खण्ड में एक दो कमरा व टीनशेड बना है एवं दोनो खंड चारदिवारी से घिरा हुआ है (कुल कीमत लगभग 2,54,43,660/- रूपये), को दिनांक 30.05.2023 को उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत जब्त/कुर्क के आदेश के अन्तर्गत आज दिनांक 31.05.2023 को उक्त सभी भूमि मय मकान सहित जब्त किया गया एवं दो खण्ड में बनी मकान में आगे गेट लगा है एवं पीछे एक दरवाजा लगा है ,दरवाजा एवं सभी कमरो में गेट पर ताला लगाकर सील सर्व मोहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया व अन्य भूमि में जब्तीकरण के दौरान मुनादी बजवाकर, पोस्टर चस्पा कर व बोर्ड लगाकर ,लाऊड हेलर से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया एवं मकान व जमीन पर लाल झंडी लगाकर चिन्हित किया गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel