कवि गोष्ठी व गंगा आरती का हुआ आयोजन

रिपोर्ट_अनिल मिश्र चुनार

चुनार,मीरजापुर।

बालूघाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुस्तकालय में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मौजी जियरा एसोसिएशन , नयनागढ़ महोत्सव ,चुनार ओलंपिक एवम उत्तर वाहिनी मां गंगा सेवा समिति चुनार के संयुक्त तत्वावधान में कवि गोष्ठी और गंगा आरती का आयोजन मंगलवार को देर शाम किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ  मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। साथ ही दिवंगत कवि कमलेश्वर प्रसाद कमल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।गोष्ठी का आरंभ राजेश मिश्रा ज्योति के सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात आदित्य गुप्ता पदयात्री,अनवर अली अनवर,नयन वर्मा, अफसर अली अफसर, बी प्रसाद ,अशोक मौर्य प्रियदर्शी,शीतला प्रसाद गौरव, माखन लाल छटपट, प्रमोद ,रिजवान आदि कवियों ने अपनी काव्य रचना से उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उसके बाद गंगा घाट पर मां गंगा की आरती की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपा शंकर सिंह,मुख्य अतिथि नंद किशोर तिवारी,विशिष्ट अतिथि विनोद सिंह एवम संचालन सुरेंद्र नाथ मिश्रा अंकुर ने किया। अफसर अली अफसर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को धन्यवाद दिया।

इस दौरान अखिलेश पांडेय,राजू यादव,रमाशंकर सिंह कुशवाहा,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, दीना नाथ गुप्ता,अशोक गुप्ता ,भोला नाथ वर्मा,आकाश जायसवाल,दिनेश पटेल,सभाजीत सिंह सहित नगर के प्रबुद्ध जन एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters