Kushinagar : स्नातक परीक्षा में नकल करते धाराएं दो परीक्षार्थी हुए रिस्टिकेट

केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर डॉ ममता मणि त्रिपाठी नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने में बरत रही निगरानी

Kushinagar : स्नातक परीक्षा में नकल करते धाराएं दो परीक्षार्थी हुए रिस्टिकेट

कुशीनगर।

विश्वविद्यालयी परीक्षा में आज उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को हो रही परीक्षा में उड़का दल के सदस्य डॉ नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ संजय सिंह, डॉ पियूष सिंह, विजय शंकर लाल श्रीवस्तव, मनीष सिंह आदि के नेतृत्व में द्वारा सघन तलासी ली गई।

जिसमें कक्ष निरीक्षक द्वारा बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र प्रहलाद गुप्ता मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया तथा बी एस सी फोर्थ सेमेस्टर मे रसायन शास्त्र की निशा गुप्ता को भी अनुचित साधन प्रयोग करने के कारण तत्काल रिस्टीकेट कर दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या एवं केंद्राध्यक्ष प्रो ममता मणि त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी अनुचित साधन का प्रयोग करेगा उसे रिस्टीकेट कर दिया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|