अमृत सरोवर योजना की आंड़ में सरकारी पैसों की हो रही लूट तालाबों में पानी नदारद उड़ रही धूल।
On
स्वतंत्र प्रभात
शंकरगढ़( प्रयागराज)।
देश की आजादी के 75 वर्ष पर केंद्र व प्रदेश सरकार अमृत सरोवरों का बड़े पैमाने पर निर्माण करा रही है। राज्य सरकार हर गांव पंचायत में दो-दो सरोवर बनाएगी। प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायतें हैं, ऐसे में कुल एक लाख 16 हजार 378 अमृत सरोवर बनेंगे। सरोवरों का पानी साफ रहे, उनमें गांव या शहर का गंदा पानी प्रवेश न करने पाए और सरोवर ग्रामीणों के पर्यटन का केंद्र बने रहें, इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग ने विस्तृत खाका खींचा है।
जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना विभागीय उदासीनता के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।अमृत सरोवर का भी काम अधूरा है और वहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार है. आरोप लगाए हैं कि मजदूरों को रोजगार न देते हुए ट्रैक्टर और जेसीबी जैसे मशीनों से कार्य कराया गया है। दूसरी ओर मस्टररोल में फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम दर्ज कर मजदूरी भुगतान भी किया गया है।
ग्रामीणों की माने तो इस निर्माण कार्य के जिम्मेदारों ग्राम प्रधान, सचिव, इंजीनियर ने शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया है। आज तक कई तालाबों में पानी का स्टोरेज नहीं हो सका है। वहीं तालाबों के समीप लाखों की लागत से कराया गया पौधरोपण भी लगभग नदारद है। जल संरक्षण व पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए शासन की ओर से वृहद स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर विकसित किए जा रहे हैं।
शंकरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे अमृत सरोवर कागजों में तो लगभग पूर्ण हो गए हैं, लेकिन सरोवरों की जमीनी हकीकत अलग है। बताते चलें कि शासन के निर्देश के क्रम में सभी अमृत सरोवरों के चारों ओर वॉकिंग एरिया, ध्वजारोहण के लिए फाउंडेशन, चारों ओर पौधरोपण, बैठने के लिए सीटें आदि का निर्माण होना है।
सरोवर के निर्माण पर 15 से 35 लाख रुपये तक का बजट शासन की ओर से दिया गया है।
बैठने के लिए सीट तक नहीं, इंटरलॉकिंग कार्य भी अधूरा जिम्मेदारों की ओर से अमृत सरोवरों के कच्चे कार्य पूर्ण होने व पक्के निर्माण कार्य शुरू होने का दावा किया जा रहा है, जबकि पड़ताल में 60 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण नहीं मिला। कच्चे कार्यों की बात की जाए तो कई सरोवरों पर खुदाई तो कहीं पटाई का कार्य होता दिखा। वहीं कई जगहों पर इनलेट-आउटलेट का कार्य होता दिखा। सरोवरों पर वॉकिंग ऐरिया निर्माण, पौधरोपण, बैठने के लिए सीट नहीं दिखी। वहीं इंटरलॉकिंग कार्य भी अधूरा दिखा।
वहीं निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री भी मानक विहीन पाई गई। कुछ जगहों पर मानक विहीन ईंटों का प्रयोग होता पाया गया। ऐसा तब है जब प्रत्येक अमृत सरोवर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, रोजाना निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करता हैं।
लेकिन गांव में बन रहे मानसरोवर योजना जिसमें पोखरे की खुदाई कर उसे सुंदरीकरण करना है. जिसमें मनरेगा मजदूरों द्वारा श्रम की व्यवस्था है, लेकिन आपको बताते चलें कि शंकरगढ़ विकास खंण्ड के ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के अन्तर्गत पोखरे की खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन यह सिर्फ कागजी आंकड़ों में ही खुदाई दिखाई दे रहा है.
योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है.
इस संबंध में जब विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करनें का प्रयास किया गया तो किसी ने मुनासिब जवाब न देते हुए अपना पल्ला झाड़ने में लगे रहे कई जिम्मेदारों का तो मोबाइल तक रिसीव नहीं हुआ. ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List