जेठ माह के तीसरे शनिवार पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन 

सब्जी छोला चावल कढ़ी चावल बूंदी हलवा चना आदि हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण 

जेठ माह के तीसरे शनिवार पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन 

हैदरगढ़ बाराबंकी। जेष्ठ माह के तीसरे बड़े शनिवार  के अवसर पर आज नगर में जगह-जगह पंडाल लगाकर हनुमत भक्तों द्वारा पूरी सब्जी छोला चावल कढ़ी चावल बूंदी हलवा चना आदि हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
 
इसी क्रम में टाउन एरिया के गेट पर भंडारे का आयोजन कर पूरी सब्जी कढ़ी चावल बूंदी एवं आम पन्ना का प्रसाद वितरित किया गया ।श्री राम फाइनेंस द्वार इलाहाबाद बैंक के पास भी भंडारे का आयोजन किया गया । आज सेवादारों द्वारा हनुमान भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
 इसी क्रम में आज रामलीला कोठी स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ के बाद छोला और खस्ता प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। पंडाल लगाकर हजारों भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया शीतला माता मंदिर के पास बने हनुमान मंदिर पर संतोष सैनी द्वारा हलवा का वितरण किया गया।
इन भंडारों में पहुंचकर बैजनाथ मौर्य दीपू तिवारी अंकित मिश्रा नितिन मौर्य दिनेश दीक्षित निर्मल पांडे सभासद पूर्व सभासद विपिन साहू सभासद सभासद सूरज दीक्षित सभासद हरीराम मिस्त्री सभासदआदि ने प्रसाद ग्रहण किया
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel