बगहा : वाल्मीकिनगर मुख्यपथ पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर चार लोग घायल एक की हालत गम्भीर
लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरिया काला एवं पीपरा कुटी गांव के हैं निवासी
टंकी बाजार अस्पताल में इलाज कराते घायल
ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

घटना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर थाना के एसआई सुनिल कुमार व एसआई अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर गांव के ग्रामीणो के सहयोग से वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लेकर आए,जहां डाक्टर के द्वारा घायल चारों व्यक्तियों का उपचार कर एक व्यक्ति लोटन साह की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। तथा एक बाइक पर तीन सवार व्यक्तियों को वाल्मीकि नगर पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि एक बाइक पर तीन सवार व्यक्ति नेपाल से लौकरिया थाना क्षेत्र के काला बरवा अपने घर लौट रहे थे। तीनों व्यक्तियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया तो तीनों व्यक्तियों को शराब पीने की पुष्टि हुई।जिसको लेकर वाल्मीकिनगर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Comment List