
कुशीनगर : पद व गोपनीयता की नपाध्यक्ष विनय जायसवाल सहित सभासदों ने ली शपथ
_पडरौना नगरपालिका परिषद शपथ ग्रहण समारोह _ पीएम मोदी व सीएम योगी की नीतियों की जीत है निकाय चुनाव: सहजानंद _ भाजपा जनता के आर्शीवाद पर खरे उतरने की करेगी पूरजोर कोशिश: विजय दुबे _ चुनाव में पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय नेताओं के सहयोग से मिली जीत: विनय
On
शपथ लेते नव निर्वाचित चेयरमैन, सभासद गण
कुशीनगर। शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल समेत 25 वार्डों के चुने गये सभासदों को एसडीएम सदर महात्मा सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, सांसद विजय दुबे, विधायक मनीष जायसवाल, जिला प्रभारी रमेश सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने की।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव की जीत पीएम मोदी व सीएम योगी की नीतियों का परिणाम है। यही वजह है कि देश व प्रदेश की जनता हर चुनाव में भाजपा को अपना आर्शीवाद दे रही है। इसलिए आज भाजपा का जनता के प्रति जवाबदेही और बढ़ गयी है। आमजन इन दोनों नेताओं के हाथों को लगातार मजबूत कर रही है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को नगर में विकास कराने की नसीहत देते हुए बधाई भी दी। विशिष्ट अतिथि सांसद विजय दुबे ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा जो भरोसा किया है, उस पर निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद खरा उतरने की कोशिश करेंगे। निर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पडरौना की जनता ने उन्हे तीसरी बार अपना नगर सेवक चुनाव है और यह जीत भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय नेताओं की अथक प्रयास से मिली है। इसलिए उनका दायित्व और भी बढ़ गया है। इसके पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने शपथ लेने के बाद अतिथियों का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह का संचालन युवा कवि अनूप मिश्र ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, लल्लन मिश्र, विनय राय, ईओ संतराज सरोज, शैलेंद्र दत्त शुक्ल, अवधेश प्रताप सिंह, मारकंडेय शाही, धनन्जय तिवारी, हरिमोहन जायसवाल, संजय जायसवाल, दीप नारायण अग्रवाल, मनीष जायसवाल बुलबुल, बंटी जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, राकेश जायसवाल, चमन यादव, मानस मिश्र विराट, पवन जायसवाल, सचिन चौरसिया, लालबाबू गुप्ता, राजू जायसवाल, सुनील दीक्षित, आदित्य मिश्र, सौरभ वर्मा, सुनील चौहान, राजेश पांडेय महेश रौनियार आदि उपस्थित रहे।
Tags: कुशीनगर
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List