
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
शिवगढ़ (रायबरेली)
थाना क्षेत्र के पूरे गुलाब सिंह मजरे रामपुर टिकरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय हनुमान पासी की मौत होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को अपरान्ह 4 बजकर 30 मिनट पर खेत से पानी लगाकर वापस लौटे संदीप ने देखा कि उसके पिता हनुमान पासी चारपाई के नीचे मृत पड़े थे। संदीप ने बताया कि वह बीमार चल रहे थे।
इसके कारण इनकी मृत्यु हुई है। वहीं इण्टरनेट मीडिया पर पिता-पुत्र मारपीट का एक वीडियो वायरल होने पर संदीप के घर पहुंची पुलिस ने मृतक हनुमान पासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है।
बीमारी के चलते हनुमान पासी की मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List