पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत लगाया गया कैंप

स्वतंत्र प्रभात 
 
उरई (जालौन):
 
पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत गुरुवार को कोंच मुख्य डाकघर के अंतर्गत आने वाले ब्रांच ऑफिस कैंथ में पंचायत भवन पर ब्रांच पोस्ट मास्टर नरेंद्र द्विवेदी लल्लन की उपस्थिति में विभागीय कर्मियों ने एक दिवसीय कैंप लगा कर क्षेत्रीय ग्रामीणों को अहम जानकारियां प्रदान की आयोजित किए गए कैंप में नरेंद्र द्विवेदी ने उपस्थित क्षेत्रीय ग्रामीणों को भूलेख अंकन, आधार सीडींग, एनपीसीएल आधार लिंक, केवाईसी आदि के बारे में बताते हुए जागरुक किया।
 
उन्होंने कहा कि जिन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बैंक खातों में नहीं आ रही हो ऐसे किसान  डीवीटी के माध्यम से डाकघर में खाते खुलवा लें ताकि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि सुचारू रूप से मिलती रहे। उन्होंने डाकघर से जुड़ी अन्य तमाम योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर राघवेन्द्र गुर्जर, रवि सेठ, पवन, राहुल गुर्जर, कृपा राम, नरेंद्र पटेल, मुलायम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उदयवीर सिंह, राजेश सिंह, बृजमोहन, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP