बढ़ती गर्मी मे खराब पड़े नलों से जनता परेशान

स्वतंत्र प्रभात-

 
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। नल मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये निकालने के बावजूद ज्यादातर गांवों में खराब पड़े नल जिम्मेदारों की उदासीनता बयान कर रहे है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी नल रिबोर का मुद्दा उठाया था। जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने ग्रामवार मरम्मत नलों की संख्या सदन में मांगी थी। जिस पर सदन में एडीओ पंचायत व सदन के सदस्यों में काफी गहमा गहमी भी हुई थी। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव ने ब्लाक परिसर में खराब पड़े नल का मुद्दा उठाया था उसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बताते चले कि सूरज की बढ़ी तपिस ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
 
क्षेत्र के ग्राम मरौचा, विकौली, दरिगापुर, किंतूर सहित कई गांव में इंडिया मार्का नल खराब पड़े हैं। चैराहों पर सड़क किनारे लगे इंडिया मार्का हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरिगापुर में अमरा देवी जाने वाले मार्ग के किनारे भगवान शंकर मंदिर के पास में लगा सरकारी नल खराब पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विकौली गांव में भी महीनों से खराब पड़ा नल मरौचा निवासी विनोद कुमार यादव ने नया पुरवा गांव में कई महीनों से खराब नल की शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों सहित ब्लॉक प्रमुख व तहसील दिवस में किया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं पौराणिक तीर्थस्थल कुंतेश्वर धाम किंतूर मंदिर परिसर में लगे नल से पीला पानी आने के चलते श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP