
बिहार : घर से गायब युवक की गंडक नदी में मिला शव परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
ब्यूरो प्रमुख नसीम खान 'क्या'
बगहा, स्वतंत्र प्रभात। बगहा में एक किशोर का शव गंडक नदी से बरामद किया गया है। जिसकी पहचान नगर के डुमरिया स्थित वार्ड नंबर 9 निवासी नंदकिशोर शर्मा के पुत्र सोहित कुमार (16) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि 20 मई शनिवार के दिन लड़का गायब हो गया था। जिसकी हत्या कर दी गई है। लड़के के पिता नंद किशोर शर्मा ने बताया कि उसके लड़के के 3 मित्र विक्की, फिरोज और अफसर शनिवार को साथ लेकर गए। लेकिन लड़का नहीं लौटा। पिता का आरोप है कि मोबाइल के लिए लड़के की हत्या की गई है। इसे लेकर पटखौली थाना में पिता के द्वारा एक आवेदन दिया गया था। पटखौली ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है।
मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। शव को गंडक नदी से बरामद किया गया है। ऐसे में हत्या हुई है या फिर डूब कर मौत हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि लड़का नरईपुर हाई स्कूल के कक्षा 9 में पढ़ाई करता था। वहीं पर अन्य बच्चे भी पढ़ाई करते थे। इसी दौरान सबकी दोस्ती हो गई। इधर आरोप लगने के बाद तीनो युवक घर छोड़कर फरार है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List