भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने मिल्कीपुर में आयोजित किया पत्रकारों का सम्मान समारोह

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने मिल्कीपुर में आयोजित किया पत्रकारों का सम्मान समारोह

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन अयोध्या के तहसील शाखा मिल्कीपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह एवं संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसील इकाई अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र प्रदान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि सभी सम्मानित पत्रकार साथी कोई ऐसा कार्य न करें जिससे संगठन को शर्मसार होना पड़े। उन्होंने मौजूद पत्रकार साथियों को बताया कि आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग करें। उन्होंने ऐलान किया कि मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर जब भी जिस भी महीने में जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा उसी दिन तहसील इकाई की बैठक आयोजित होगी जिसमें सभी सदस्यों का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। बैठक को संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव नरसिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश उपाध्याय, जिला महासचिव रामनिवास पांडे, तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, महेंद्र तिवारी सत्यनारायण तिवारी एवं दिनेश जायसवाल सहित मौजूद लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से विजय पाठक, रामेंद्र भूषण पांडे, राहुल कुमार पांडे, दुर्गेश मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, एम हसन, रवि शुक्ला, मनोज मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, मंसाराम, धर्मेंद्र तिवारी, बृजेश मिश्रा, विजय बहादुर पांडे, डॉ अनिल तिवारी, रामबाबू तिवारी, मोहम्मद इरफान, दिनेश कुमार गौड़, राकेश कुमार मिश्र, शिव कुमार पांडे, सत्यनारायण तिवारी, योगेंद्र प्रताप सिंह व रमेश कुमार मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार गण मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel