सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर हुआ बवाल

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर हुआ बवाल


 शाहजहांपुर-

तिलहर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर एक धर्म विशेष के लोग आक्रोशित हो गए गुस्साए लोगों ने जब आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध किया तो तिलहर पुलिस ने पोस्ट शेयर करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया 

इसके बावजूद आज दोपहर एक धर्म विशेष के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर सड़क पर उधर आए और नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश करने लगे सिर्फ इतना ही नहीं एक धर्म विशेष के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की साथी क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया कुछ उपद्रवियों द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने की खबर मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान एडीएम और कई थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ तिलहर पहुंचे पुलिस ने रोड पर इकट्ठा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया 

पुलिस अधीक्षक आनंद ने बताया कि कुछ लोग माहौल को बिगाड़ना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया एसपी ने बताया कि पूरे जिले में शांति व्यवस्था है पुलिस की कई टीमें तिलहर कस्बे में लगातार गश्त कर रही हैं पुलिस अधीक्षक ऐसा आनंद ने बताया  जिन लोगों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की उन लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel