तहसीलदार के आदेश के बावजूद भी चक मार्ग का नहीं हो पा रही है पैमाइश

तहसीलदार के आदेश के बावजूद भी चक मार्ग का नहीं हो पा रही है पैमाइश

 

चक मार्ग की पैमाइश ना हो पाने के कारण ग्राम वासियों का आवागमन बाधित

स्वतंत्र प्रभात

कटेहरी अम्बेडकर नगर।विगत कुछ दिनों पहले तहसील दिवस में प्रधान पति धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बरहा नियामतचक द्वारा चक मार्ग की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में दिया गया था। प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर तहसीलदार अकबरपुर ने 13/ 12/20 22 को चक मार्ग की पैमाइश हेतु अंजनी पांडे राजस्व निरीक्षक के साथ अजय वर्मा लेखपाल, संतोष कुमार लेखपाल, विशाल पटेल लेखपाल, दीपेंद्र सिंह लेखपाल की टीम गठित कर ग्राम सभा बरहा नियामतचक मे चक मार्ग की पैमाइश हेतु टीम गठित कर पत्रांक के माध्यम से उप जिला अधिकारी अकबरपुर, थानाध्यक्ष अकबरपुर, संबंधित अनुपालनार्थ एवं फरियादी धर्मेंद्र कुमार को सूचित किया गया था कि आवश्यक पुलिस बल एवं महिला आरक्षी के साथ चक मार्ग की पैमाइश कर तहसीलदार कार्यालय में आख्या प्रस्तुत की जाए, परंतु अभी तक चक मार्ग की पैमाइश नहीं की गई।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

प्रश्न यह उठता है कि तहसीलदार का चक मार्ग की पैमाइश का आदेश धरातल पर चक मार्ग पैमाइश करवाने के लिए हुआ था कि कागजी कोरम पूरा करने के लिए हुआ था, यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। स्वतंत्र प्रभात संवाददाता द्वारा जब चक मार्ग की पैमाइश के बारे में राजस्व निरीक्षक अंजनी पांडे से फोन पर पूछताछ की गई तो राजस्व निरीक्षक अंजनी पांडे ने प्रार्थना पत्र के बारे में बताया कि मुझे किसी भी प्रकार का कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है और आप थाना दिवस में आइए और  प्रार्थना पत्र दीजिए वहीं से हम पुलिस बल के साथ चल के चक मार्ग की पैमाइश कर देंगे। गौरतलब हो कि संवाददाता जब स्वयं जाकर थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देगा तब राजस्व की टीम चक मार्ग की पैमाइश करेगी। राजस्व निरीक्षक अंजनी पांडे ने विगत दिनों में प्रधान पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर तहसीलदार के आदेश की जानकारी से साफ मना कर दिया । अब प्रश्न यह उठता है कि क्या संवाददाता जन समस्याओं को लेकर स्वयं कार्यालय का चक्कर लगाए और कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे तब समस्या का निस्तारण होगा अथवा चक मार्ग की पैमाइश के लिए प्रधान पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर चक मार्ग की पैमाइश करना उचित है।  विश्वस्त सूत्रों द्वारा यह जानकारी मिली है कि लेखपाल विशाल पटेल ऑन ड्यूटी शराब के नशे में धुत रहता है और कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई भी राजस्व से संबंधित समस्या का निस्तारण नहीं करता है। नशे में धुत होने के कारण ऊल जलूल की हरकत किया करता है। ग्रामवासी चक मार्ग को लेकर काफी परेशान हैं। चक मार्ग की पैमाइश ना होने के कारण चक मार्ग पटवाया नहीं जा सकता। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। चक मार्ग की पैमाइश के लिए चक मार्ग के इर्द-गिर्द सभी चक मालिकों की सहमति होने के बावजूद और प्रधान पति अर्थात प्रधान प्रतिनिधि के प्रार्थना पत्र के बावजूद भी राजस्व की टीम चक मार्ग की पैमाइश नहीं कर रही है क्या कारण हो सकता है यह विचार करने योग्य है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel