घूम रहे छुट्टा आवारा पशु फसलों को कर रहे नष्ट किसान परेशान

घूम रहे छुट्टा आवारा पशु फसलों को कर रहे नष्ट किसान परेशान

स्वतंत्र प्रभात                
 
अलावल देवरिया गोंडा- विकास खण्ड झंझरी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में घूम रहे छुट्टा गौवंशो को गौ आश्रय भेजने का सरकारी आदेश बेअसर साबित हो रहा है।
 
सरकार द्वारा छुट्टा गौवंशो को जहां आदेशित किया गया है कि उन्हें गौ आश्रय भेजकर किसानों की फसलों को नुकसान होने से बचाया जाए बावजूद इसके झुंड के झुंड आवारा मवेशी किसानों की खड़ी फसल को चरकर नष्ट कर रहे हैं।
 
ग्रामसभा तरगांव के सोनभरिया निवासी शिवराज, राम उदार, रंजीत सहित अन्य किसानों ने बताया कि अधिक से अधिक लागत लगाकर फसलों को तैयार किया गया लेकिन छुट्टा जानवर मौका पाते ही फसल को चर कर बर्बाद कर दिए हैं।
 
 
किसानों ने मातहतों से सरकारी आदेश पर अमल करते हुए मवेशियों को गौ आश्रय भेजकर उनसे निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की है। बताते चलें कि किसानों द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक लागत लगाकर फसल को तैयार किया जाता है लेकिन झुंड के झुंड छुट्टा जानवर मौका पाते ही फसलों को चरकर नष्ट कर देते हैं। जिससे किसान छुट्टा जानवरों से काफी परेशान हैं।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel