
लापता किशोर परिजनों को सुरक्षित बिहार के सिवान में मिला
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सोंनखरी गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोर परिजनों को सकुशल बिहार के सिवान में मिल गया हैं। किशोर मिलने के बाद उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नही है। गांव निवासी मोहम्मद सहदाब ने बताया कि मुनौवर हुसेन का नाबालिक बेटा मजहर हुसेन खेलते वक्त अचानक शुक्रवार की दोपहर लापता हो गया था। किशोर के लापता होने के बाद उनके परिजन रिश्तेदार व सगे सम्बन्धी उसकी तलाश में लगे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त किशोर ट्रेन से झारखंड पहुच गया।जहां से जीआरपी पुलिस ने तलाश कर किशोर को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया।जिसे उसके रिश्तेदार अपने साथ लेकर चले गए थे। बच्चे के सुरक्षित बरामदगी के बाद किशोर के परिजन रविवार की सुबह उसे लेकर सीधे बीकापुर कोतवाली पहुँचे जहाँ कागजी लिखा पढ़ी के बाद किशोर को उनके पिता के साथ पुलिस ने घर भेज दिया। पीड़ित के पिता ने इस मामले की बीकापुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। किशोर के मिलने के बाद परिवार में छाया गम खुशियो में बदल गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List