उधार पैसा मांगना पड़ा भारी ,की पिटाई

उधार पैसा मांगना पड़ा भारी ,की पिटाई

 

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। भीटी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर निवासी रामदीन पुत्र भवानी फेर ने भीटी थाने में तहरीर देकर बताया है कि 30 मार्च को समय करीब 7:00 मेरे द्वारा विपक्षी संदीप पुत्र राम यज्ञ संजय पुत्र राम यज्ञ व कुलदीप पुत्र राम यज्ञ आदि लोग आए और बिना कारण पूछे ही संदीप को ₹500 उधार दिया था इसी के कारण हमें मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे जब मैंने विरोध किया तो विपक्षी हमें लात घुसा एवं डंडे से पिटाई करने लगे जब मैं हल्ला गुहार मचाया तो हमारी पुत्री संगीता बीच बचाव को पहुंची तो विपक्षी उसकी भी पिटाई करने लगे।

जिससे हमें हाथ शरीर व हमारी पुत्री संगीता के सर में चोट आई हैं गांव के लोगों के आने के बाद विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।जिसमें पुलिस ने 323 504 506 के तहत संदीप संजय कुलदीप के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel