सहकारी संघ जलालपुर का चुनाव हुआ संपन्न

सहकारी संघ जलालपुर का चुनाव हुआ संपन्न

 

जलालपुर अंबेडकर नगर।  

सहकारी संघ के चुनाव में बृजेंद्र कुमार सिंह सभापति व जितेंद्र बहादुर यादव उप-सभापति सहित 11 संचालक सर्वसम्मति चुने गए सहकारी संघ जलालपुर का चुनाव चुनाव अधिकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव में बृजेंद्र कुमार सिंह को सभापति व जितेंद्र बहादुर यादव को उपसभापति तथा कौशल्या देवी ज्ञानमती देवी जितेंद्र बहादुर बृजेश सिंह विवेक सिंह राजन चौधरी चंद्रभूषण बृजेंद्र सिंह मनोरम शांति देवी अनंतराम मिश्र को सर्व सम्मत से संचालक मनोनीत किया गया नवनिर्वाचित सभापति विजेंद्र कुमार सिंह उपस्थित संचालक मंडल का आभार जताते हुए कहा कि किसानों के हित के लिए काम किया जाएगा । किसी प्रकार की विभागीय कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel