
सम्मान समारोह के साथ विज्ञान मेला का समापन
पोस्टर प्रतियोगिता में युवराज,आंचल, नेहा चौरासिया का प्रदर्शन उत्कृष्ट
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के समापन समारोह पर पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से युवराज, हर्षिता, कायनात शकील सीनियर वर्ग से आंचल, सिमरन, कनीज फात्मा उच्च वर्ग से नेहा चौरासिया, डिम्पल भारती, अबीबा रिजवी सहित टाप टेन के बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
व्यवस्थापन कार्य व सहयोग के लिए संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा प्रबन्धक रेनू वर्मा, उपप्रबन्धक अभिनव वर्मा, प्राचार्य डा तेज प्रकाश वर्मा, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, विज्ञान भारती के जिला समन्वयक नीरज यादव, प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, रवि प्रकाश चौधरी, कुलदीप वर्मा, मानस द्विवेदी, विवेक जायसवाल, वर्षा गुप्ता, सत्यम सिंह, प्रधानाचार्या डा. तारा वर्मा, सुमित्रा देवी आदि को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List