कुमारगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस किया दर्ज

कुमारगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस किया दर्ज

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या।कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौड़ा पूरे अग्निहोत्री गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को बर्बरता पूर्वक मारे पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के दीनानाथ निवासी बघौड़ा पूरे अग्निहोत्री द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया की मंगलवार को वह अपनी जमीन पर खंभा बनवा रहा था तभी गांव के विनोद, रवि, विजय शंकर व किसुन दत्त लाठी-डंडों से लैस एकजुट होकर आए और उनके द्वारा बनाए गए खंभे को गिराने लगे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए उनकी पत्नी कलावती, गीता तथा लव कुश को जमकर मारा-पीटा। हल्ला गुहार सुनकर जब गांव के लोग दौड़े तो उक्त लोग गांव के लोगों को अपनी तरफ आता देख धमकी देते हुए चले गए। जिसमें कलावती, गीता तथा लव-कुश को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित दीनानाथ का यह भी कहना है कि उक्त लोगों द्वारा मारपीट का वीडियो भी मौजूद है। थानाध्यक्ष शिव बालक ने बताया दीनानाथ की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel