लॉकर तोड़कर चोरी किये गये 258150 रुपए के आभूषण बरामद । चोर गिरफ्तार
On
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज। बृजेश कुमार कुशवाहा पुत्र उमराज कुशवाहा निवासी सरांय पीथा, शाहीपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज जो 29/5 आलोपी बाग थाना क्षेत्र दारागंज, प्रयागराज में किराये का फ्लैट लेकर रहते है,। दिनांक 06.03.2023 को अपने किराये के मकान में ताला लगाकर होली मनाने हेतु अपने गांव गये थे। दिनांक 17.03.2023 को जब वह वापस लौटे तो उनके घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था तथा उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण उसमें नही थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 18.03.2023 को थाना दारागंज मे मु0अ0सं0- 071/2023 धारा 457/380 के तहत अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया तथा तत्परतापूर्वक घटना के अनावरण हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गये।
घटना के अनावरण हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से अभियुक्त का फोटो व अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये स्कूटी का फोटो व रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ था। चोरी की उक्त घटना आस पास के ही किसी व्यक्ति द्वारा कारित किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत अभियुक्त व स्कूटी का फोटो वादी को भी दिखाया गया था तथा उन्हे अवगत कराया गया था।
कि यदि उक्त स्कूटी अथवा व्यक्ति कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें। आज दिनांक 21.03.2023 को वादी द्वारा उक्त स्कूटी पर सवार व्यक्ति को रास्ते में परेड ग्राउण्ड की ओर जाते समय देखकर पहचाना गया तथा वादी द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। वादी की सूचना पर उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी आलोपी बाग व उ0नि0 उदय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी परेड के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को परेड ग्राउण्ड पहुंच कर स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर UP62BM4689) से आते हुए व्यक्ति को रोका गया। नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम आशीष यादव पुत्र ओमकार यादव निवासी ग्राम जहांसापुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया।

बताया कि वह पिछले लगभग दो साल से तिलक नगर अल्लापुर स्थित पंकज सिंह के मकान में किराये पर रहता है तथा फूलपुर स्थित महाविद्यालय में बी.एस.सी. (बायोलॉजी) द्वितीय वर्ष का छात्र है। जामा तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्ति के पास से 21500 रूपये नकद बरामद हुए। बरामद रूपयों के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर अभियुक्त आशीष यादव से कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिनांक 10.03.2023 को आलोपी बाग स्थित एक फ्लैट में उसनें चोरी की थी जिसमें उसे सोने व चांदी के कुछ आभूषण प्राप्त हुए थे।
अभियुक्त ने बताया कि प्राप्त आभूषणों में से सोने का एक झुमका उसने किसी अंजान राहगीर को अपनी आकस्मिक जरूरत बताते हुए सस्ते दामों में बेंच दिया था। प्राप्त रूपयों में से 21500 रूपये मेरे पास शेष बचे थे जो मेरे पास से मिले है। बाकी के रूपये मुझसे खर्च हो गये है। चोरी का अन्य सामान गाड़ी की डिग्गी में ही रखा है जिसे मैं बेचने की फिराक मे ही जा रहा था।
तत्पश्चात स्कूटी की डिग्गी खुलवाकर तलाशी ली गयी तो तनिष्क का 01 बैग रखा हुआ 01 हार पीली धातु, 01 मांग टीका पीली धातु, 01 बड़ी नथिया पीली धातु, 01 चेन पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 01 सलाई पीली धातु, 01 छोटी नथिया पीली धातु, 01 नाक की कील पीली धातु, 01 कमर पेटी सफेद धातु, 01 छोटी प्लेट सफेद धातु, 01 जोड़ा भारी पायल सफेद धातु, 01 जोड़ा हल्की पायल सफेद धातु, 01 ब्रेसलेट सफेद धातु, 01 जोड़ा तीन सेट बिछुआ सफेद धातु, 01 सुपारी सफेद धातु, 01 जोड़ा छागल सफेद धातु बरामद हुआ। अभियुक्त आशीष यादव को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
पूंछताछ में अभियुक्त आशीष यादव ने बताया कि दिनांक 09.03.2023 को उसने उक्त मकान में अकेले आकर रेकी की थी। फ्लैट में ताला लगा था तथा आस पास के लोग भी होली का त्यौहार होने के कारण घर पर नही थे । दिनांक 10.03.2023 को वह पुनः उक्त फ्लैट पर पहुंचा, फ्लैट में अभी भी ताला लगा हुआ पाकर व आस पास सूनसान होने के कारण अच्छा मौका देखते हुए उसने एक चाभी बनाने वाले युवक को फोन करके मौके पर बुलाया तथा उससे बताया।
कि यह उसी का फ्लैट है तथा उसकी चाभी कही खो गई है। अभियुक्त की बात पर विश्वास करके चाभी बनाने वाले युवक द्वारा फ्लैट के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले की चाभी बना दी तथा वह वापस चला गया। फ्लैट के अंदर जाकर अभियुक्त नें कमरे में रखी एक अलमारी को खोलने का प्रयास किया किन्तु अलमारी मे लॉक लगे होने के कारण वह उसे नही खोल सका। तत्पश्चात अभियुक्त अल्लापुर जाकर अलमारी का काम करने वाले एक युवक को यह कहकर अपने साथ लाया कि उसके घर की अलमारी के लॉकर की चाभी खो गयी है।
उसकी बात पर विश्वास कर उक्त युवक द्वारा अभियुक्त के साथ फ्लैट पर आकर अलमारी का लॉकर तोड़कर खोल दिया गया तथा वह वापस चला गया। इसके उपरांत अभियुक्त द्वारा लॉकर मे रखे आभूषणों को चोरी कर आसानी से ले जाया गया। जाते समय अभियुक्त का फ्लैट का ताला बाहर से बन्द कर दिया गया, जिससे किसी को शक न हो।
गिरफ्तार चोर आशीष यादव पुत्र ओमकार यादव निवासी ग्राम जहांसापुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष हालपता तिलक नगर अल्लापुर स्थित पंकज सिंह के मकान में किराये पर रहता है। उसने बताया कि उसके पिता ओमकार यादव पेशे से ट्रक चालक है ।
बड़ा भाई - उमेश यादव गांव मे रहकर खेती करता है ।छोटा भाई - मुकेश यादव गुजरात में ऑटो चलाता है । वह घर से यहां पढ़ने के लिए आया है और फूलपुर स्थित महाविद्यालय में बी.एस.सी. (बायोलॉजी) द्वितीय वर्ष का छात्र है, साथ ही चन्द्रा कोचिंग मे एसएससी के लिये कोचिंग भी लेता है ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
16 Dec 2025
16 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
16 Dec 2025 21:35:59
Kal Ka Mausam: देशभर में मौसम इस समय लगातार करवट बदल रहा है। कहीं शीत लहर लोगों को ठिठुरा रही...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List