
छबील चौकी इंचार्ज राकेश कुमार यादव पर लगा दलित महिला से ₹2000 रिश्वत लेने का गंभीर आरोप
चौकी इंचार्ज के रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल बना चर्चा का विषय
On
बाराबंकी- एक महिला की भूमि पर गांव के ही व्यक्ति ने अपनी भूमिका दावा करते हुए जिसकी शिकायत की थी और जांच करने पहुंचे लोनी कटरा थाना क्षेत्र के छबील चौकी इंचार्ज राकेश कुमार यादव जो दलित महिला की एक भी बात नहीं माने और उस पर ₹2000 देने का दबाव ही नहीं बनाया बल्कि दलित महिला की भूमिका अपने ही समुदाय के रामकिशोर यादव को देने के लिए पूरी पुरजोर से ताकत लगा डाली।
और दलित महिला के परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे डाली पूरा मामला बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छबील पुलिस चौकी का है जहां पर भेलवल निवासी ममता गौतम पत्नी योगेश कुमार कुरील की तरफ से सचिन कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष त्रिवेदीगंज ने क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ को एक प्रार्थना पत्र देकर यह अवगत कराया कि छबील चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पीड़ित दलित महिला से ₹2000 के लिए दबाव बनाए और महिला की ही भूमि को गांव के ही राम किशोर यादव को सौंपने के लिए सुलह समझौता पर जबरन हस्ताक्षर बनाने का दबाव भी बनाया।
यही नहीं यह भी बताया कि चौकी इंचार्ज राकेश कुमार यादव सुलहनामा पर हस्ताक्षर न करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दे डाली जिसका एक वीडियो भी सोसल मीडिया पर बडी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिस में आप साफ तौर पर सुन और देख भी सकते हैं यदि इसकी गहराई से जाच कराई जाए तो चौकी इंचार्ज राकेश यादव की गर्दन फसना बिलकुल तय है लेकिन गरीबो की सुनता कौन है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

06 Jun 2023 21:49:10
नई दिल्ली: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने दिन-रात मेहनत कर बेहद...
अंतर्राष्ट्रीय

07 Jun 2023 11:19:11
INTERNATIONAL NEWS: वाशिंगटन डीसी सुपरपावर देश का वो इलाका जहां दुश्मन नजर वाला परिंदा भी पर नहीं मार सकता। 9/11...
Comment List