मिल्कीपुर में बैठक में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के सिखाए गुर

मिल्कीपुर में बैठक में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के सिखाए गुर

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर,अयोध्या। खंड मिल्कीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत देवरिया के प्राथमिक विद्यालय रजऊपुर में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के गुर सिखाए गए।संकुल बैठक के मुख्य अतिथि एआरपी यशवीर सिंह ने निपुण लक्ष्य कार्य योजना,निपुण लक्ष्य तालिका,रीडिंग कॉर्नर निर्माण,निपुण ऐप द्वारा मूल्यांकन तथा निपुण तालिका कैसे भरा जाए आदि विषयों पर विस्तार से शिक्षकों को बताया।बैठक को संकुल शिक्षक  डॉ अनिल चौरसिया,शचीपूर्णा सिंह,सरोज बिंद,विजय यादव,अजय द्विवेदी,अजय गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
 बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका नंदिता हरीश तथा संचालन डॉ अनिल चौरसिया ने किया।बैठक में मनीष मयंक मिश्र,रागिनी सिंह,हेमलता,विनय कुमार,बेनजीर बेगम, मीना चौरसिया,मीरा मिश्रा, पूजा यादव,नीलम यादव,कुमकुम पांडेय,उषा यादव,दिनेश कुमार तिवारी,दीपशिखा,सुषमा देवी,उमेश कुमार यादव,रूपा चौधरी,विपिन कुमार,उर्मिला यादव,संगीता यादव,पिंकी जायसवाल,गिरजा देवी,सीमा,सरोज शुक्ला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel