
दबंग माफिया द्वारा मारपीट कर, पीडित के मकान पर जबरन कब्जा करने का किया प्रयास
On
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव/सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पीखी गाँव के एजाज पुत्र सरफराज ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को लिखित प्रार्थना पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि गाँव के ही सिराज अहमद पुत्र अल्ताफ मेरे साथ व्यापार करते थे बिक्री का सारा पैसा इसी के पास रहता था मेरे द्वारा जब हिसाब किताब की मांग की गई।
तब सिराज ने हिसाब किताब देने से मना करने के साथ ही मेरे ऊपर जबरन सात लाख रुपये की देनदारी निकाल दी जब इसकी सूचना सफीपुर थाने देने गया तो वहाँ के दीवान सी पी तिवारी ने रोक लिया सिराज अहमद को फोन कर बुला लिया सिराज अहमद और दीवान ने मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी देने के साथ ही सौ रुपये के स्टाम्प पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए और थाने से छोडे जाने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की इसी बीच सिराज अहमद व उसके अन्य साथियों ने घर पर जबरन कब्जा करने के साथ ही घर का सारा सामान उठाकर लेके जाते समय मेरे पुत्र को भी बुरी तरह से मारा पीटा न्याय न मिलने की दशा में पुलिस महानिदेशक लखनऊ से मिलकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया शिकायत से झल्लाये सिराज ने अपने साथियों के साथ मुझे घेर लिया।
और कमर से देशी तमंचा निकालकर मारने पीटने लगा पुलिस की निसक्रियता के चलते दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि 18/3/2023/समय लगभग साढे दस बजे मेरा बेटा मो०वली अपने घर के बाहर खडा था तभी सिराज आया और मेरे बेटे को मारने लगा चीख पुकार सुनकर मेरी पत्नी नाजरीन घर के बाहर आई तो पत्नी को भी गंदी गंदी गाली देने के साथ ही पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देते हुए वहाँ से चला गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Jun 2023 14:46:12
एक छोटे से गांव में जन्मे और बचपन में ही अपने पिता को खो देने वाले अवस्थी कितनी विसम परिस्थितियों...
अंतर्राष्ट्रीय

02 Jun 2023 16:36:39
INTERNATIONAL NEWS: राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर...
Comment List